प्रदेश के एक लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं आपके उपर भरोसा करते हैं। आपसे काफी आशान्वित है. अपने छः सूत्रीय लंबित मांगों को लेकर संयुक्त मंच का प्रतिनिधि मंण्डल लगातार आपसे प्रत्यक्ष और विधानसभाओं में भ्रमण भेंट मुलाकात कार्यक्रमों में भी उपस्थित होकर आपसे मांगों के पूर्ति हेतु निवेदन किया जाता रहा है।
प्रदेश के आंगनबाडी कार्यकर्ताओं ने कोविड़ के समय अपना जान जोखिम में डालकर कार्य किये है। आपके आह्वान पर शारीरिक श्रम के साथ लगभग एक करोड की राशि अपने अपने मानदेय में से सहयोग राशि राशि मुख्यमंत्री कोष में जमा भी कराये है।
कुपोषण दर कम करने के साथ ही साथ केन्द्र और राज्य सरकार के द्वारा सौंपे गये सभी महत्वपूर्ण कार्यों का संपादन ईमानदारी से करते आ रहे है, जिसकी प्रशंसा आपके द्वारा भी समय-समय पर करते हुए हौसला बढाया गया है।
महोदय, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं अल्प मानसेवी है, कार्य और महंगाई के अनुपात में मानदेय बहुत ही कम है और अन्य 05 सूत्रीय मांगों की पूर्ति भी अत्यंत आवश्यक है।
संघ द्वारा विगत 22 सितम्बर 2021 से धरना / रैली भी किया जा रहा है। दिनांक 10 दिसम्बर 2021 से 16 दिसम्बर 2021 तक रायपुर राजधानी मुख्यालय में 07 दिवसीय धरना रैली की गई थी इस दरम्यान दो बहनें शहीद भी हो गई है। 15 दिसम्बर को संघ प्रतिनिधि मण्डल से आपका आश्वासन भी मिला था, लेकिन वह भी सात माह बीत चुक है. लेकिन अभी तक मांगे पूरी नही हो पाई है, जिसके कारण आंगनबाडी कार्यकर्ता और सहायिकाओं में आकोश के साथ ही साथ हतोत्साहित भी है जिसका असर विभागीय कार्य में भी पड़ना स्वाभाविक है।
अतः आपसे विनम्र आग्रह है कि जीने लायक वेतन, चुनावी घोषणा पत्र में किये वायदे, सामाजिक सुरक्षा के रूप में मासिक पेंशन बीमा के साथ ही साथ निम्न प्रमुख मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए शीघ्र पूरा करने का कष्ट करेंगे । हम आपके आभारी रहेगें।
संबद्ध संघ- सरिता पाठवा, प्रांताध्यक्ष छत्तीसगढ आगनबाडी कार्यकर्ता सहायिका संघ पंजी 400, मो.नं. 9827198084, रूकमणी सज्जन प्राताध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश आगनबाडी महिला कर्म सघ पंजी 5176, मो. न. 8305137464, हेमा भारती अध्यक्ष प्रगतिशील आंगनबाडी कार्यकर्ता संघ पंजी 271, मो. 9294600810, पार्वती यादव, अध्यक्ष छ.ग. वीरा, आं. कार्य, संघ पंजी, मो. 8319531547, कल्पना चंद संघर्षशील आगनबाड़ी कार्य सहा यूनिपजी मा. 9479147148, सुचित्रा मानिकपुरी तेजस्वी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ उमा नेताम अध्यक्ष,