प्रतिबंधित नशीली टेबलेट नाइट्रोसम-10 के साथ आरोपी बिनसेट थामस गिरफ्तार

 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को प्रतिबंधित नशीली टेबलेट/सिरप की अवैध रूप से खरीदी-बिक्री एवं अवैध रूप से इस व्यवसाय में संलिप्त लोगों की पतासाजी कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा कार्य योजना तैयार कर इस पर प्रभावी रूप से अंकुुश लगाने हेतु अपने – अपने थाना क्षेत्र में मुखबीर लगाकर लगातार पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर अवैध नशीली टेबलेट/सिरप के कारोबार की सूचना एकत्रित की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 11.02.2022 को सायबर सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत बीरगांव स्थित बीनू पेट्रोल पंप के सामने हनुमान मंदिर पास एक लड़का दोपहिया वाहन में प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखकर बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तारकेश्वर पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी एवं नगर पुलिस अधीक्षक उरला विश्व दीपक त्रिपाठी के निर्देशन व प्रभारी सायबर सेल एवं थाना प्रभारी खमतराई के नेतृत्व में सायबर सेल एवं थाना खमतराई पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताए वाहन एवं हुलिये के लड़के को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में लड़के ने अपना नाम बिनसेट थामस निवासी बीरगांव खमतराई का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा वाहन की तलाशी लेने पर वाहन की डिक्की में नाइट्रोसम-10 नामक प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखा होना पाया गया। उक्त प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखने के संबंध में बिनसेट थामस से वैध दस्तावेज या कागजात प्रस्तुत करने कहने पर उसके द्वारा किसी भी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज या कागजात प्रस्तुत न कर टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर आरोपी बिनसेट थामस को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अलग – अलग स्ट्रीप में रखें कुल 520 नग नाइट्रोसम-10 टेबलेट एवं मोटर सायकल जुमला कीमती लगभग 40,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी- बिनसेट थामस पिता स्व. थामस जोसेफ उम्र 24 वर्ष निवासी आडवानी कालोनी वार्ड नंबर 19 बीरगांव थाना खमतराई रायपुर।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *