ममता बनर्जी और भतीजे अभिषेक बनर्जी के बीच बढ़ी तकरार, सीएम आवास पर बुलाई बैठक

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव तो नहीं हैं लेकिन इस समय राज्य की सियासत में राजनीतिक पारा ऊपर चढ़ा हुआ है. सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी सुप्रीमों ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) का भतीजे और पार्टी के महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) के साथ तनाव बढ़ता जा रहा है. स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि कयास लगाए जा रहे हैं अभिषेक अपने पद से इस्तीफा भी दे सकते हैं. बढ़ती दरार को देखते हुए सीएम (West Bengal CM) ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास पर वरिष्ठ नेताओं की एक आपातकालीन बैठक बुलाई।

पार्टी द्वारा यह बैठक मुख्यत: सांसद अभिषेक बनर्जी द्वारा वन मैन, वन पोस्ट की नीति को बढ़ावा देने के दबाव पर बढ़ते तनाव को दूर करने के लिए बुलाई गई. इससे पहले ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी के बीच चल रहा संघर्ष और तेज हो गया जब अभिषेक बनर्जी को सपोर्ट करने वालों ने वन मैन, वन पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया में एक कैंपने शुरू कर दिया. पार्टी के कई राजनीतिक लोग अभिषेक बनर्जी के इस कदम को ममता बनर्जी के खिलाफ शुरुआती विद्रोह के रूप में देखते हैं।

आतंरिक कलह को दूर करने के लुए बुलाई गई इस बैठक में सीएम ममता बनर्जी के साथ अभिषेक बनर्जी भी मौजूद होंगे. इसके अलावा पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे. हालांकि पार्टी की तरफ से इस बैठक को लेकर कहा गया है कि निकाय चुनाव की रणनीति को लेकर बैठक है लेकिन टीएमसी के सूत्रों की मानें तो यह बैठक एक व्यक्ति एक पोस्ट को लेकर ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी के समर्थकों के बीच बढ़ते टकराव को देखते हुए की जा रही है।

जानकारी के अनुसार अभिषेक बनर्जी चाहते हैं कि पार्टी एक व्यक्ति एक पद की नीति को लागू करे, जबकि वहीं सीएम ममता बनर्जी के समर्थक जो कि पार्टी के पुराने नेता है वे इस नीति का विरोध कर रहे हैं. खुद ममता बनर्जी इस पूरे प्रकरण अभिषेक बनर्जी से सीधे बात नहीं कर रही हैं. इसके विरोध में अभिषेक बनर्जी के समर्थकों ने सोशल मीडिया में अभियान भी चला रहे हैं जिसकों लेकर मु्ख्यमंत्री और पार्टी महासचिव के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. इसी कलह को शांत करने के लिए ममता बनर्जी ने शनिवार को आपातकालीन बैठक बुलाई है।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *