महिला गैंगस्टरों द्वारा बच्चों के माध्यम से को अंजाम देने वाले गिरोह का आज पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है। पुलिस ने दो महिलाओं समेत 3 पुरुषों व तीन अपचारी बच्चों को कस्टडी में लिया। आरोपियों के पास से कीमती बर्तन, घड़ियां, एलईडी समेत बड़ी संख्या में सोने-चांदी के जेवर बरामद हुए हैं।
बच्चों को चोरी की ट्रेनिंग देती थीं महिला गैंगस्टर
मामले का खुलासा करते हुए SSP बद्री नारायण मीणा, ASP सिटी संजय ध्रुव और कौशलेंद्र देव पटेल नगर पुलिस अधीक्षक छावनी ने बताया कि महिला गैंगस्टर विभिन्न पॉश इलाकों के घरों से फिल्मी अंदाज में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रही थी, इसके लिए महिलाओं ने बच्चों का बखूबी इस्तेमाल किया। महिला सरगना में मुख्य आरोपी एन इमला और ए मीना हैं, जो संयुक्त रूप से अपचारी बच्चों को प्रशिक्षण देकर चोरी के लिए तैयार कर रहे थे। जब महिला सरगना को लगा कि बच्चे अब चोरी के लिए तैयार हैं, तो वे बच्चों को इलाके के सुने घरों की रेंकी करवाती थीं। उसके बाद उचित समय देखकर घटना को अंजाम दिया जाता था।
बच्चे पतले होने के कारण छोटी जगह से करते थे प्रवेश
चोरी करते समय हर कोई फिल्मी अंदाज में अपने-अपने रोल अलग-अलग तरीके से करता था। उदाहरण के तौर पर यदि कोई सदस्य कुछ सामान बेचने बैठता था तो कोई घूमने का बहाना बनाकर आने जाने वालों पर नजर रखता था। इन अपचारी बच्चों की विशेषता यह थी कि वे बहुत दुबले-पतले थे और बहुत छोटी जगहों से घर में प्रवेश कर लेते थे। फिर वहां से जो भी सामान मिलता था उसे चुरा लेते थे और तुरंत महिला गिरोह के हवाले कर देते थे और फिर वहीं वापस आकर घूमते थे। जब सब कुछ सही लगता था तो वह इलाका छोड़ देते थे। फिर चोरी का माल बेचकर नगदी लेकर अपने शौक को पूरा करता था।
नहीं मिल रहा था कोई क्लू
चूंकि उनके अपराध करने का तरीका अलग था, एक तो बच्चों का इस्तेमाल कर रहा था, जिससे कोई सुराग नहीं मिल रहा था, दूसरा घटनाओं में महिलाएं शामिल थीं। जब यह मामला आला पुलिस अधिकारियों तक पहुंचा तो पुलिसकर्मियों ने अपने-अपने तरीके से मामले को सुलझाया और असली आरोपी को जेल के पीछे ले गए। दो महिलाओं समेत कमल कुमार, उदय किरण, कुलदीप सिंह व तीन अपचारी बच्चों के पास से सामान जब्त कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
वरिष्ठों की विशेष सलाह आई काम
SSP बद्री नारायण मीणा ASP सिटी संजय ध्रुव और कौशलेंद्र देव पटेल नगर पुलिस अधीक्षक छावनी ने टीम को विशेष टिप दी ताकि आरोपी को पकड़ा जा सके। पुलिस टीम ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पहले क्षेत्र में संदिग्ध घूमने वालों पर नजर रखी जिससे सभी आरोपियों को पकड़ लिया गया। महिला गैंगस्टर चोरी के सामान को विशाखापत्तनम ले जाकर बेचने की कोशिश कर रही थी, जिसे पुलिस ने कामयाब नहीं होने दिया। यहां तक कि जिन सामानों को आरोपियों ने छिपाकर रखा था, उन्हें भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। जब्त मशरुका में मिले सोने-चांदी के जेवर, बर्तन, एलईडी टीवी, घड़ी जिसकी कीमत है करीब 2,21,500 आंका गया।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक नरेश शार्वा, रामेंद्र यादव सहायक उपनिरीक्षक डेरन सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक रामनारायण यदु, आनंद तिवारी, जसपाल सिंह, हरक सिंह, नितिन सिंह, गुनीत कुमार, अनिल तिवारी, छत्रपाल बिसेन, नीलकंठ यादव, योगेंद्र ठाकुर एवं महिला आरक्षण एलिसा की सराहनीय भूमिका रही।