आरंग – आम आदमी पार्टी, आरंग -विधानसभा का बैठक दिनांक 24/01/23 को आरंग में संपन्न हुआ जिसमें आम आदमी पार्टी के ज़िला अध्यक्ष नंदन बैठक में शामिल हुए। प्रथम नगर आगमन पर आम आदमी पार्टी के नेता परमानंद जांगड़े ने ज़िला अध्यक्ष का अतिथि सत्कार के परंपरा को आगे बढ़ाते हुए ज़िला अध्यक्ष का स्वागत सत्कार किया सभी क्रांति कारी साथियों ने नंदन से मुलाक़ात एवं परिचय दिया तत्पचात् बैठक संपन्न हुआ बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा हुआ एवं पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के ड्रीम योजनाओ जिसमें दिल्ली एवं पंजाब सरकार के ईमानदार सरकार के जन कल्याण कारी योजनाओं जिसमें गुणवत्तयुक्त शिक्षा स्वास्थ्य रोज़गार महिलाओं के लिये पेंशन योजनाओ को जन जन तक पहुँचाने का मूल मंत्र कार्यकर्ताओं को दिया।
संगठन विस्तार पर सारग्रभित चर्चा में निर्णय लिया जिसमें पाँच ब्लॉक में विभाजित कर प्रत्येक 10 गावों में सर्कल कमेटी का गठन एवं प्रत्येक गाँव में संगठन को मज़बूती से खड़ा करने का लक्ष्य ज़िला अध्यक्ष नंदन ने शौपा जिसमें पाँच ब्लॉक में 1 मंदिर हसौद ब्लॉक की ज़िम्मेदारी परमानंद जांगड़े पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य एवं पीताम्बर जांगड़े , रामकुमार ढीढी 2 चंदखुरी ब्लॉक से डागेश्वर भारती हेमराज़ बंजारे धरम बंजारे
3 भैसा ब्लॉक जगमोहन लाल टंडन द्वारिका नारंग 4 भानसोज ब्लॉक राजू कुर्रे जितेंद्र टंडन विक्की टंडन 5 आरंग से मोहन लाल थावरे को ज़िम्मेदारी शौपी गयी।
बैठक में ज़िला अध्यक्ष नंदन परमानंद जांगड़े हेमराज़ बंजारे डागेशवर भारती धरमदास गिलहरे संजय टंडन जितेंद्र टंडन दिनेश चतुर्वेदी रामकुमार ढिढि मोहनलाल थावरे पितांबर जांगड़े अलख राम राय पुष्पराज गीलहरे पंच दास साहू द्वारिका प्रसाद नारंग श्रवण वर्मा राजू कुर्रे जगमोहन लाल टंडन दीपक भारती विश्वनाथ महिलाग भूनेश जांगड़े देवेंद्र बंजारे आदि लोग उपस्थित रहे।
यह जानकारी परमानंद जांगड़े ने मीडिया को जानकारी दी।