रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तीन दिवसीय राज्योत्सव को 2 दिन और बढ़ाने की कल रात घोषणा की।
अब 5 नवम्बर तक आयोजित होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रदर्शिनी।
रायपुर,2 नवंबर 2019। राज्योत्सव के आयोजन को देख कर बेहद प्रसन्न राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके ने आयोजन की जमकर तारीफ़ की। राज्यपाल ने आयोजन को बेहद शानदार और पूरे प्रदेश की संस्कृति का खूबसूरत प्रदर्शन किए जाने पर राज्य सरकार को बधाई दी। राज्यपाल अनुसुइया उइके ने इस मौक़े पर मंच से कहा
“प्रदेश का राज्योत्सव देखने लोग बाहर से आते हैं, ऐसे में केवल तीन दिन का समय बेहद कम है, यह बेहतर होगा कि इसका समय बढ़ाया जाए, मेरा मुख्यमंत्री जी से आग्रह है.. राज्य की संस्कृति कला के प्रदर्शन वाले इस शानदार आयोजन को केवल तीन दिन तक सीमित ना रखें यह अपर्याप्त है”
राज्यपाल अनुसुइया उइके के इतना कहते ही मंच पर मौजुद CM भूपेश बघेल ने तुरंत ही ऐलान किया“राज्योत्सव को लेकर अब तक की तीन दिन की मियाद बढ़ा कर पाँच दिन की जाती है”
राज्यपाल अनुसुइया उइके राज्योत्सव के दूसरे दिन सइस कॉलेज ग्राउंड पहुँची और कार्यक्रमों को देखा। सुश्री अनुसुइया उइके कार्यक्रम से बेहद प्रभावित हुई और उन्होंने अपने संबोधन में कई बार इसे सराहा।