उत्तर—मध्य भारतीय संस्कृति का प्रतीक, सूर्योपसना का महापर्व छठ पूजा की शुरूआत आज नहाय खाय से गई । राजधानी रायपुर में मुख्य रूप से खारून नदी में आयोजन होगा साथ ही चार प्रमुख तालाबों में भी आयोजन रखा गया है । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगभग सभी आयोजनों में मुख्य अतिथि के रूप में आएंगे । इसके अलावा भोजपुरी कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुति और लोक गायिका देवी के भजनों के साथ दी जाएगी ।
छ्ठ पूजा चार दिवसीय उत्सव है, जहाँ राजधानी रायपुर में चार प्रमुख आयोजन होने वाले है । जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे । महापौर प्रमोद दुबे और विधायक विकास उपाध्याय ने कल कई तालाबों में पहुंचकर छठ पर्व से संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा कई अधिकारीयो को निर्देश दिए ।
आयोजन समिति के संरक्षक रविन्द्र सिंह और राजेश कुमार सिंह ने बताया कि छठ पर्व छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में मनाया जा रहा है । उत्तर भारतीय विशेषकर उत्तर प्रदेश और बिहार के मूल निवासी इस पर्व को खुशी और उत्साह से मना रहे हैं । आज नहाय खाय से इसकी शुरूआत हुई है तथा 1 नवम्बर को खरनापूजा, 2 नवम्बर को संध्या अर्ध्य तथा 3 नवंबर को प्रातः अर्ध्य मनाया जायेगा ।