रज़ा मुराद की छत्तीगढ़ी फ़िल्म का मुहूर्त वी आई पी रोड़ बेबीलोन में 3 नवम्बर को रखा गया था ।
भारी भरकम आवाज़ के मालिक और लोगो के दिल मे दहसत फैलाने वाले एक्टर, विलन के किरदार में जाने माने रज़ा मुराद ने खबर छत्तीसगढ़ से रूबरू होकर बताया कि नमक हराम में शराबी शायर का किरदार निभाया था । उस दौर के सुपरस्टार राजेश खन्ना जी के साथ काफी लोकप्रिय हुई इस फ़िल्म में रज़ा मुराद ने शराबी का रोल अदा किया । इस फ़िल्म में सुरु से आखरी तक शायरी कहते थे , उसमे एक शायरी थी जो रज़ा मुराद ने हमारे खबर छत्तीसगढ़ को भी सुनाई। ज़िंदगी की आरजू में मरे जा रहे है लोग, मरने की आरजू में मरे जा रहा हूं मैं । रजा मुराद का जन्म 23 नवंबर सन 1950 को मुम्बई में हुआ । प्रेमरोग में राजकपूर द्वार दिया गया रोल जो कि विलन का था । अधिकतर उन्होंने विलन का रोल ही निभाया है । बात चीत के बीच मे खबर छत्तीसगढ़ के रिपोर्टर ने फ़िल्म जानी दुश्मन के बारे में पूछा काफी उत्साहित होकर जवाब दिया, उस फिल्म में छोटा किरदार था मगर पूरे फसाद की जड़ में मेरा ही रोल था, जिसमें कई एक्टर्स ने काम किया था । इसमें उन्होंने अभिनेत्री रीना राय, रेखा, जितेन्द्र , सुनील दत्त, शत्रुघन सिन्हा, विनोद मेहरा, मदन पूरी, अमरीश पुरी, नीतू सिंह, सारिका जगदीश और जय श्री टी को याद किया काफी लोकप्रयिता इस फ़िल्म ने हासिल की थी और इस फ़िल्म के गाने काफी पसंद किए गए थे और आज भी लोकप्रिय है । उस वक़्त की फ़िल्म काफी चला करती थी,पर अब ऐसा नहीं होता । फिर भी उमीद करते है कि ये छत्तीसगढ़ी मूवी प्रतिघात बड़े परदे में लंबी पारी खेलेंगी ।
रायपुर । टीवी सीरियल की अभिनेत्री रूही चतुर्वेदी अब जल्द ही दिखाएंगी छालीवुड में अपना जलवा ।
रविवार को राजधानी रायपुर के एक होटल में छत्तीसगढ़ी फ़िल्म प्रतिघात के मुहर्त में टीवी सिरियल्स की जानी मानी अभिनेत्री रूही चतुर्वेदी पहुंची । आप सभी को यह जान कर खुशी होगी की इस मूवी में रूही एक चुलबुली लड़की का किरदार निभा रहीं हैं । रूही इससे पहले ज़ी टीवी के धारावाहिक कुंडली भाग्य में बतौर खलनायिका के रूप में नज़र आ चुकी हैं । इसके अलावा वें अन्य रीजनल मूवी कंगना, गीली गीली घूम घूम में नज़र आ चुकी हैं । ख़बर छत्तीसगढ़ से ख़ास बातचित के दौरान रूही ने कहा की एक कलाकार खलनायक और नायक दोनों अभिनय में माहिर होना चाहिए । प्रतिघात एक परिवारिक मूवी है जिसमें समाज के हर वर्ग को दर्शाया गया है । इस दौरान उन्होंने लड़कियों को कुछ ख़ास टिप्स भी दिए जिसमें उन्होंने कहा की किसी भी क्षेत्र में नाम करने के लिए पूर्ण रूप से माइंड को सेटअप करना व कड़ी मेहनत आवश्यक है ।