समय है चुनौती का मगर एक दशक से नही छोड़ा सपना ने सेवाभाव का मार्ग निरंतर अपने कार्य पर रही अग्रसर

चुनौतियों के बावजूद सपना ने नहीं छोड़ा सेवा का मार्ग


00 एक दशक से लगातार गरीब, मजदूर, वृद्ध लोगों की सेवा में अग्रसर हैं डाक्टर सपना
रायपुर। महावीर स्टेट कॉलोनी मेरा नहीं डॉक्टर सपना कुकरेजा तकरीबन एक दशक से गरीब तबके से लेकर गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों की सेवा कर रही है। जीवन में कई उतार-चढ़ाव और चुनौतियों के बावजूद डॉक्टर सपना कुकरेजा ने अपना सेवा का मार्ग नहीं छोड़ा। गौरतलब है कि एचआईवी जैसे गंभीर बीमारी से पीड़ित बच्चों को हर माह पौष्टिक आहार के साथ पूरे महीने भर का राशन श्रीमती कुकरेजा के द्वारा दिया जा रहा है। गौरतलब है कि उनके पति स्वर्गीय राजकुमार कुकरेजा की अकस्मात 1 वर्ष पूर्व हार्ट अटैक से निधन होने के उपरांत भी उन्होंने एचआईवी पीड़ित बच्चों की सेवा और वृद्धा आश्रम में रह रहे बुजुर्गों को समय-समय पर उनकी देखभाल उनकी सेवा से पीछे नहीं हटी। साथ ही उन्होंने अपने पति स्वर्गीय राजकुमार कुकरेजा की स्मृति में एक ट्रस्ट बनाकर यह सेवा जारी रखी हुई है। हर महिने जाने वाली मदद में आटा खजूर गुड़ चना दाल सोयाबीन की बड़ी समेत तमाम पौष्टिक आहार के पैकेट उपलब्ध कराए जाते हैं इसके अलावा समय-समय पर श्रीमती कुकरेजा ने गरीब कन्याओं का विवाह और गरीबों को रोजगार देने के लिए उन्हें आर्थिक मदद भी की है इसके अंतर्गत इस वर्ष 3 लोगों को खेला के साथ गैस सिलेंडर चूल्हा राशन समय ₹30000 की सामग्री प्रदान कर रोजगार मुहैया कराया गया है जो आज ठेला चला कर अपना जीवकोपार्जन कर रहे हैं।


उनके इस उल्लेखनीय कार्य के लिए तकरीबन 100 से अधिक संस्थाओं ने उन्हें नवाजा है। करोना कॉल में भी करोना पीड़ितों को घर दवाई, सिलेंडर, हॉस्पिटल, भोजन में मदद एवम् राशन, उपलब्ध कराना वो भी नाममात्र नही बल्कि पूरे महीने भर का ताकि पड़ित परिवार महीने भर जगह जगह परेशान ना हों उसमे उनकी टीम का पूर्ण सहयोग है इस माह उन्हें तीन परिवार को सेवा दी और दो परिवार बाकी है वो हर हालात में मदद को तत्पर रहती और कभी किसे मना नही करती चाहिए वो खुद तकलीफ से गुजर रही हो यही उनका पहचान है और उनकी टीम में कविता निभानी, प्रिया मंगलानी विनीता मोटवानी, हेमा आठवानी, रीत खयानी, माया लखानी,प्रिया रामचंद्र, निर्मल सचदेव मधु मिश्रा सोनिया निजानी,,ममता मिश्रा, गीतिका ,नागदेव सीमा बडवानी ,रवि माधवानी अश्वनी मिश्रा, राज श्रीवास सूरज जेठानी, एक परिवार की सेवा पहलाज खेमानी, और राजू बजाज लाखेंनगर ने दी आप सभी के अनमोल सहयोग का शुक्रिया आपका साथ ही हमरी सफलता है।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *