रायपुर – आज राजधानी शहर रायपुर के प्रथम नागरिक महापौर एजाज ढेबर ने राजधानी शहर के डिग्री गर्ल्स कॉलेज कोविड टीकाकरण केन्द्र में पहुंचकर वहाँ 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग तक के नागरिकों को कोविड टीका लगाये जाने कार्य की प्रशासनिक व्यवस्था का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। इस दौरान महापौर ढेबर ने कोविड टीकाकरण केन्द्र में वेक्सीनेटरों,अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में कोविड टीका लगवाने सेंटर में पहुंचे युवाओं से कोविड टीकाकरण की व्यवस्था को लेकर चर्चा करते हुए जानकारी प्राप्त की।
महापौर ढेबर ने नगर निगम जोन 4 के जोन कमिश्नर लोकेश चंद्रवंशी सहित अन्य अधिकारियों को निर्देश दिये कि कोविड टीका लगवाने पहुँच रहे नागरिकों को टीका लगवाने कोई असुविधा ना होने पाये, इसका सतत मॉनिटरिंग करते हुए विशेष रूप से ध्यान रखें एवं कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का पूर्ण व्यवहारिक पालन कोविड टीकाकरण केन्द्र में लोकस्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से हर हाल में सुनिश्चित करें। महापौर ने कोविड टीका लगवाने आये सभी नागरिकों विशेषकर युवाओं से कोरोना नियमावली का कड़ाई से पालन स्वास्थ्य की रक्षा हेतु निरंतर सुनिश्चित करने का अनुरोध किया