मुंबई से पैदल अयोध्या जा रही शबनम आज देवास पहुंची। शबनम के देवास शहर में प्रवेश करते ही जय जय श्रीराम के जयघोष से गूंज उठा। शबनम का जगह जगह पुष्पवर्षा के साथ लोगों ने मिठाई खिलाकर जोरदार स्वागत किया गया।
बता दें कि शबनम मुंबई से पैदल अयोध्या जा रही है। शबनम के साथ विनीत पांडे व रामानूज शर्मा भी उसके साथ पैदल अयोध्या जा रहे है। तीनों की पीठ पर करीब 15 से 20 किलो वजन के बैग है, जिसमें छोटे अस्थायी टेंट, कपड़े व चावल है। शबनम कहती है की जब रामजी की इच्छा होगी, उस दिन पहुंच अयोध्या जाएंगे। शबनम ने बताया कि अभी तक 13 दिन की यात्रा पूरी हुई है। अभी तो बहुत लंबा सफर है। अयोध्या जाने का एक उद्देश्य है कि राम जी के दर्शन करना है। मेरे पैरों में छाले पड़ गए। हनुमान जी है मेरे साथ इसलिए मैं चलती रहती हूं। मुस्लिम समाज के लोग भी स्वागत कर रहे हैं लेकिन सामने नहीं आते हैं उन्हें डर है कि समाज कहीं उनका बहिष्कार नहीं कर दे।राम मेरे भी है आपका भी हैं और सबके हैं।
शबनम ने कहा मैंने धर्म परिवर्तन नहीं किया है मैं मुस्लिम हूं और मेरे अपने लिबास में ही अयोध्या जा रही हूं , राम हम सबके हैं, हिंदू मुसलमान एकता को लेकर भी शबनम ने एक संदेश दिया है।