रायपुर के मेयर ऐजाज़ ढेबर ने आज अपने जन्मदिन के मौके पर कोविड महामारी के खिलाफ लड़ाई में एम्बुलेंस, फूड पैकेट, ऑक्सीमीटर और थर्मल स्कैनर के रूप में दान की घोषणा की। इस मौके पर उन्होंने इस बात की भी घोषणा की की जब पूरा देश कोविड से लड़ रहा है तब वो अपना जन्मदिन नहीं मना सकते है।
ऐजाज़ ढेबर ने कोविड के खिलाफ लड़ाई के लिए एक एम्बुलेंस, गरीबो के लिए १५००० फ़ूड पैकेट्स, २०० ऑक्सिमिटर्स और १५ थर्मल स्कैनर देने का एलान किया। उन्होंने इस बात की भी घोषणा की की वो निगम के 550 कर्मचारियों के टीकाकरण का खर्चा खुद वहन करेंगे।
रायपुर के इतिहास में सबसे कम उम्र के मेयर ने अपने बेहद ही छोटे कार्यकाल में रायपुर की काया बदल दी है। पिछले साल जून के महीने में जब कोविड का कहर अपने चरम पर था तब श्रमदान की बदौलत उन्होंने बेहद ही गंदे बूढ़ा तालाब को एक पर्यटक स्थल में तब्दील कर दिया।
रायपुर के स्थानीय पुलिस स्टेशन को हाई-टेक बनाने और हिंद स्पोर्ट्स ग्राउंड को एक विश्व स्तरीय परिसर में बदलने की पहल – उनके द्वारा लिए गए निर्णय थे। उन्होंने वेंटिलेटर, मुहल्ला क्लीनिक, ई-रिक्शा से लैस एंबुलेंस सुनिश्चित की, जो हमेशा रायपुर के निवासियों के लिए बेहद कारगर साबित हुआ।
रायपुर के इंडोर स्टेडियम को कोविड देखभाल सुविधा में परिवर्तित करने का निर्णय उन्होंने ही लिया और अब वो पूरी तरह से रंग ला रहा है। जब से इंडोर स्टेडियम को कोविड देखभाल सुविधा में परिवर्तित किया गया है तब से शहर के पाजिटिविटी रेट में गिरावट देखी गयी है।
इंडोर स्टेडियम में ३०० बेड के अलावा बीमार रोगियों के लिए 140 ऑक्सीजन संयंत्र और सामान्य रोगियों के लिए 200 नोडल ऑक्सीजन सुविधाएं मेयर की वजह से ही उपलब्ध हो पायी।