कोरोना पीड़ित परिवार के भरण पोषण की जिम्मेदारी उठाएगा सिक्ख समाज छत्तीसगढ़

रायपुर/सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ ने  गुरु तेग बहादुर साहेब जी के 400 वें शताब्दी प्रकाश पर्व (जयंती) के अवसर पर वर्ष भर ऐसे सिक्ख परिवारों का बीड़ा उठाया है जो कोरोना महामारी के प्रकोप से जिनके परिवार का सहारा छिन गया हो उनके लिए राशन योजना, शिक्षा योजना, आवास योजना और परिवार को आत्म निर्भर बनाने रोजगार योजना प्रारम्भ करने की घोषणा की है।

छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष व सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ के संयोजक सरदार महेन्द्र सिंह छाबड़ा एवं सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ के संयोजक व गुरुद्वारा स्टेशन रोड रायपुर के कार्यकारी अध्यक्ष सरदार सुरेन्द्र सिह छाबड़ा ने बताया कि ऐसे परिवारों को जिनके मुखिया या एकमात्र कमाने वाले व्यक्ति की कोरोना महामारी से मृत्यु हो गई है प्रति माह हमारे द्वारा अधिकृत राशन दुकानों से जीवन यापन योग्य राशन दिलाएगा इस राशन योजना का लाभ वास्तव में जरूरतमंदों को मिले इसके लिए एक 11 सदस्यीय समिति बनाई गई है जिसमें भजन सिह होरा,त्रिलोचन सिह काले, रिपुदमन सिह पुसरी,रनजोत सिह रंधावा, हरकिशन सिह राजपूत,हरजीत सिंह रंधावा, दिलीप सिंह छाबड़ा, जसबीर सिंह चावला हरजीत सिंह छाबड़ा, परमजीत सिंह होरा,संतोख सिह सलूजा शामिल है उक्त समिति एवं सिक्ख समाज की कोर कमेटी की सयुंक्त बैठक में योजना को अंतिम रूप दिया जाएगा इन सभी योजनाओं का लाभ लेने वाले परिवारों का नाम भी गुप्त रखा जाएगा उसी तरह कोरोना के प्रकोप से जिन परिवारों का सहारा छिन गया है उन परिवारों के बच्चों के सरकारी स्कूल की पढ़ाई का खर्च भी सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ उठाएगा।


संयोजक द्वय ने आगे बताया कि इसी कड़ी में ऐसे पीड़ित परिवार जिनके पास स्वंय का मकान नही है उनके लिए आवास की व्यवस्था का भी पुरजोर प्रयास किया जाएगा सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ की चौथी और अंतिम आत्मनिर्भर योजना के अंर्तगत कोरोना के प्रकोप से परिवार के एक मात्र कमाने योग्य सहारा के छिन जाने के बाद रोजी रोटी की समस्या से जूझ रहे परिवार के सदस्य को आत्मनिर्भर बनाने हेतु प्रशिक्षण दिलाया जाएगा साथ ही शासकीय योजनाओं के लाभ के अलावा छोटे छोटे गृह उद्योग के लिए लोन करवाने में भी भरपूर सहयोग करेगा।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *