श्री जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी एमजी रोड में हाल ही में सम्पन्न चातुर्मास समापन समारोह के अवसर पर साध्वी श्रीसम्यकदर्शनाश्रीजी महाराज साहब एवं साध्वी मंडल की निश्रा में नगर के प्रख्यात सेवाभावी चिकित्सकों को श्री ऋषभदेव मंदिर ट्रस्ट एवं श्रीजैन श्वेताम्बर चातुर्मास समिति-2020 की ओर से सम्मानित किया गया। सम्मानित डाॅक्टर्स में प्रख्यात वरिष्ठ सर्जन एवं रामकृष्ण हाॅस्पिटल के प्रमुख डाॅ. संदीप दवे, डाॅ. पंकज धाबलिया, डाॅ प्रकाश भागवत, डाॅ. सतीश राठी, डाॅ. जसवंत जैन, डाॅ. अर्पण चतुर्मुथा, डाॅ. निर्मल बागरेचा व डाॅ. सुशील जैन प्रमुख नाम रहे। जिनका सम्मान श्रीऋषभदेव मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय कांकरिया, कार्यकारी अध्यक्ष अभय भंसाली, ट्रस्टी तिलोकचंद बरड़िया, ट्रस्टी राजेंद्र-हेमु गोलछा व उज्ज्वल झाबक, पूर्व ट्रस्टी प्रकाशचंद सुराना, चातुर्मास समिति के अध्यक्ष सुरेश भंसाली, महासचिव पारस पारख, कोषाध्यक्ष दीपचंद कोटड़िया, प्रचार-प्रसार प्रभारी तरूण कोचर द्वारा शाॅल-श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया।
समिति के प्रचार प्रसार प्रभारी तरूण कोचर ने बताया कि इस अवसर पर पूरे पांच माह तक कोरोना जैसी विषम परिस्थितियों में भी चातुर्मासिक कार्यक्रमों में तन-मन-धन से सहयोग करने वाले धर्मानुरागीजनों व सेवाभावियों का भी इस अवसर पर सम्मान हुआ। जिनमें प्रमुख रूप से चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने में अग्रणी योगदान के लिए अभय भंसाली सहित संपूर्ण चातुर्मास के मुख्य लाभार्थी ललित कुमार, कमल कुमार, सुनील कुमार, सुरेश कुमार, अभय कुमार, दिलीप कुमार भंसाली परिवार, चातुर्मास के सह लाभार्थी संतोष कुमार सचिन कुमार दुग्गड़ परिवार, विहार सेवा समिति के सदस्य विनय भंसाली, जिनेश गोलछा, सुशील कोचर, पंकज भंसाली, सुभाष दस्सानी, नवीन चोपड़ा, प्रकाश भंसाली, धर्म आराधना में सतत् रूप से जुड़े श्रीमती पुष्पा बाई बैद, संजय गोलछा, सेवाभावी प्रतीक कामदार, पंकज कांकरिया-गोलू, खरतरगच्छ युवा परिषद के सदस्य, जेठमल-दीपचंद कोटड़िया परिवार, स्वरूप संकलेचा आदि का भी बहुमान हुआ।