खबर छत्तीसगढ़ की टीम ने धरसीवा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम बरोदा टेकारी एवं मोहदी धान केंद्रों में जायजा लेने पहुंची। जहां पर प्रमुखता से कोविड-19 के नियमों का पालन करते किसान दिखे। धान केंद्रों पर मास्क सैनिटाइजर एवं पानी की व्यवस्था कोविड-19 से बचाव हेतु पहले से व्यवस्था करके रखा गया है। साथ ही वरदानों की अगर बात की जाए इसकी शासन ने पूर्व से ही व्यवस्था करके रखी हुई है ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो प्रतिवर्ष जिस प्रकार से बेमौसम बारिश के चलते धान का नुकसान किसानों को एवं शासन को धान भीगने से होता है उसके लिए भी वैकल्पिक व्यवस्था पहले से करके रखी गई है।
यह जानकारी संवाददाता को सोसाइटी के प्रभारियों ने दी