*मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा*
*छत्तीसगढ़ प्रदेश मछुआ कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने माननीय श्री रविंद्र चौबे जी कृषि एवं मछली पालन मंत्री छत्तीसगढ़ शासन को मछुआ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री एम आर निषाद जगदलपुर प्रभारी महामंत्री दिनेश फुटान प्रदेश सचिव नरेश निषाद ने माननीय मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन के पश्चात माननीय मंत्री जी ने तत्काल शुक्ला जी संचालक मत्स्य उद्योग को बुलाकर एक बैठक आहूत की गई बैठक में तालाब एवं जलाशय को 10 वर्ष को 5 वर्ष किए जाने की प्रस्ताव को अभिलंब वापस लेने की मांग माननीय श्रीमान एमआर निषाद जीने रखा। शासन की ओर से कराए गए सर्वे रिपोर्ट में अधिकांश मत्स्य सहकारी समिति द्वारा स्वयं ना मछली पालन करते हुए किसी अन्य को ठेके पर मछली पालन हेतु प्रदान किया गया है और स्वयं उसका बंधुआ मजदूर बनी हुई हैं जिसके कारण इस प्रकार का 5 वर्ष कर उस समिति को भांग कर अन्य समिति को तालाब एवं जलाशय को आबंटन करने हेतु प्रस्ताव भेजा गया है माननीय मंत्री महोदय ने कहा की शासन द्वारा नवीन मछली नीति बनाने हेतु 9 सदस्यो का कमेटी गठित की गई है जिसमें पांच सदस्य मछुआ समुदाय से है उनके द्वारा जो प्रस्ताव आएगा वही सर्वमान्य होगा इससे पूर्व जो समिति स्वयं मछली पालन ना करते अन्य को दिया है उसे वापस ले और अपने समिति में मछुआरों को सदस्य बनाएं जिससे कि से दूसरा समिति बनाने का समस्या ना हो और अधिकांश समिति द्वारा अपने सदस्यों को सालाना लाभांश नहीं दिया जाता है