मानपुर वनांचल के परदोनी *नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़*
नक्सली मुठभेड़ में मदनवाड़ा थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा शहीद अम्बिकापुर के रहने वाले 2साल से मदनवाड़ा में पोस्टिंग थी
4 माओवादी हुए ढेर 2 महिला 2 पुरुष शामिल
देर रात घटनास्थल पहुंचे एसपी जितेंद्र शुक्ला
राजनांदगांव जिले के घोर नक्सल प्रभावित मानपुर नक्सल ऑपरेशन मुख्यालय से महज 4किलो मीटर दूरी परदोनी ,बुकमर्का गांव से सटे पहाड़ी पर पुलिस की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि 30 से 40 नक्सली जंगल में खाना बना रहे हैं । जिसके बाद मदनवाड़ा थाना प्रभारी टीम के साथ जंगल की ओर निकल गए और नक्सलियों के साथ आमना – सामना हो गया। घटना देर रात 11 बजे के आसपास की बताई जा रही है। मुठभेड़ में 4 नक्सली भी मारे गए हैं।
पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के अनुसार मानपुर थाना से 4किलो मीटर परदोनी पास जंगल में 30 से 40 नक्सली खाना बना रहे हैं । जिसकी सूचना पर मदनवाड़ा थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा के नेतृत्व में एक टीम क्षेत्र के जंगलों में सर्चिंग के लिए निकली थी। उसी दौरान जंगल में कैंप लगाकर बैठे नक्सलियों से पुलिस टीम का आमना- सामना हो गया। नक्सलियों ने पुलिस टीम को आते देख फायरिंग शुरू कर दी, पुलिस पार्टी ने भी जवाबी कार्रवाही शुरू की। आधी रात तक पुलिस की नक्सलियों से मुठभेड़ चलती रही। इसी दौरान मदनवाड़ा थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए । बताया गया कि थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा के पेट से गोली आर पार हो गई । इस घटना में चार नक्सलियों के मारे जाने की भी खबर मिली है। जिनका शव बरामद कर लिया गया है। मौके पर पुलिस को एके-47 सहित अन्य सामान भी बरामद किया गया है । नक्सलियों ने पुलिस को अपने ऊपर हावी देख जंगल का फायदा उठाते हुए भाग खड़े हुए हैं । जिसके बाद पूरे क्षेत्र में सर्चिंग तेज कर दी गई है । घटना की खबर लगते ही एसपी जितेंद्र शुक्ला सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। घटना की पुष्टि एसपी जितेंद्र शुक्ला ने की है। रात्रि में ही 1बजकर 40 मिनट मै मानपुर थाना परिसर में लाया गया फिर रात को 2 बजे राजनांदगांव ले जाया गया मानपुर में पत्रकारों को भी मिलने से इनकार कर दिया गया नही अधिकारियों ने बात कि परमिला और बस्तर के होने की जानकारी मिली है