देवबलोदा या देवबलोदा चरोदा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगभग 25 किमी की दूरी पर पड़ता है। भिलाई रेलवे स्टेशन से लगभग 2 मील की दूरी है। यहाँ भगवान शिव का 6-मासी शिव मंदिर नामक एक बहुत ही प्राचीन मंदिर है, जो 7 वीं शताब्दी का माना जाता है। यह एक बहुत ही सुंदर मंदिर है और इसके निकट एक तालाब है। मिथक है कि यह तालाब छत्तीसगढ़ राज्य के एक अन्य पुराने शहर आरंग से एक भूमिगत सुरंग से जुड़ा हुआ है। घनी बस्ती के बीच ग्यारहवीं, बारहवीं शती का शिव मंदिर दिखाई देता है। यह मंदिर प्राचीन संस्मारक एवं पुरातात्विक स्थल एवं अवशेष अधिनियम 1958 के अंतर्गत राष्ट्रीय महत्व का घोषित किया गया है। इस मंदिर को भोरमदेव, खजुराहो तथा अजंता की गुफाओं से तुलना की जा सकती है। राजा विक्रमादित्य ने इस मंदिर का 7वी शताब्दी में निर्माण कराया था।👏👏