रायपुर शहर में नगर निगम की पानी टँकीयो से बदबूदार मटमैला कीड़ा युक्त पानीलोगो के घरों में पहुँच रहा है । इसकी शिकायत नगर निगम आयुक्त गौरव कुमार से की थी कि सुन्दर नगर वार्ड में भी बदबूदार गन्दा कीड़ा युक्त पानी आ रहा है । आज सुबह 8 बजे नगर निगम के अपर आयुक्त पुलक भट्टाचार्य , फिल्टर प्लान्ट से बद्री चंद्राकर , जोन 5 के अरुण ध्रुव , MIC सदस्य सतनाम पनाग की संयुक्त टीम ने वार्ड पार्षद मृत्युंजय दुबे के साथ वार्ड के प्रभावी क्षेत्रों का दौरा कर नागरिकों से चर्चा कर जानकारी प्राप्त की जिस पर नागरिकों ने कीड़ा युक्त , बदबूदार पानी बोतल में अपर आयुक्त को दिया ।
आज 4 मार्च दोपहर वार्ड की जनता के साथ पार्षद मृत्युंजय दुबे निगम आयुक्त और महापौर को ज्ञापन देने निगम मुख्यालय पंहुचे। गन्दे पानी से शहर में पीलिया फैलने की आशंका है मामले की गम्भीरता से निगम प्रशासन की अवगत कराया गया ।