रायपुर 5 मार्च: सामाजिक संस्था सांस्कृतिक विवेकानंद उत्कर्ष परिषद ने होली पूर्व स्लम बस्तियों में जाकर कर छोटे- छोटे बच्चों को पिचकारी और गुलाल बांटा। इस अवसर पर संस्था की सचिव श्रीमती दीप्ति दुबे कहा की होली का विभिन्न रंग हमारे जीवन में उल्लास और उमंग भर देता है और बच्चों की छोटी- छोटी टोली इन खुशियों को दोहरा कर देती है।बच्चों के बिना हर त्योहार अधूरा रहता है ऐसे में जरूरतमंद बच्चों को पिचकारी और गुलाल दे कर जो खुशी मिलती है उसे शब्दों से बयां नहीं किया जा सकता।इस बीच श्रीमती दीप्ति दुबे ने होली खेलते समय कुछ आवश्यक सावधनी बरतने पर भी जोर दिया,उन्होंने बच्चों को रंग लगाते समय आंखों को रंग-गुलाल से बचाने, आँखों पर रंग चले जाने पर मसले के बजाये साफ पानी से धोने, रंग भरे गुब्बारों का प्रयोग नहीं करने और घर वालो की निगरानी में ही होली खेलने को कहा।बच्चे पिचकारी और गुलाल पा कर बहुत खुश हुए।