बालीबुल इंटरटेनमेन्ट और स्वरश्रुति द्वारा आयोजित वाईस आफ सेन्ट्रल इडिया के लिए 15 दिसम्बर को रायपुर में आडीशन किये गये । जिसमें रायपुर के कार्डीनेटर विश्वास एवं प्रीति केसकर ( सुर संतृप्ति ) द्वारा होस्ट किया गया ।जिसमें अपने शहर की दो दिव्यांग बच्चियों कमशः छाया कुशवाहा और कमलेश्वरी वर्मा का चयन हुआ ।बच्चियां हीरापुर स्थित नब ( राष्ट्रीय दृष्टिबाधित केन्द्र ) में अध्ययनरत है । बच्चियो ने पूर्व में भी अनेक प्रतियोगिताओं में विजेता और उपविजेता का खिताब प्राप्त किया हैं । इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतू रायपुर के एक म्यूजिकल ग्रुप स्वरांश.. स्वर संगम ने उन बच्चियों की पूर्ण जिम्मेदारी ली है । संस्था के संचालक संजय श्रीवास्तव , सुभाष वर्मा के अनुसार संस्था के सभी सदस्यों ने इन बच्चियों के उज्जवल भविष्य हेतू आपसी सहयोग से फंड एकत्रित करके इनके प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की व्यवस्था एवं चयन के पश्चात अपने स्वयं के खर्च पर इन बच्चियों एवं इनकी संगीत शिक्षिका वंदना पवार को 25 दिसंबर को इंदौर में आयोजित सेमीफायनल एवं फाईनल के लिए ले जा रहे हैं । संगीत के क्षेत्र से जुड़ी स्वरांश . स्वर संगम म्यूजिकल ग्रुप संस्था प्रदेश एवं शहर के प्रतिभाशाली दिव्यांग बच्चों को मंच प्रदान करने एवं रूचिकर क्षेत्र में पूर्ण सहायोग प्रदान करने हेतू तत्पर एवं संकल्पित हैं । भविष्य में इस तरह के सभी आयोजनो में भी संस्था के द्वारा इन बच्चियों और ऐसे ही अन्य प्रतिभाशाली दिव्यांग बच्चों को पूर्ण रूप से सहयोग प्रदान किया जाता रहेगा । पूर्व में 16 नवंबर को राष्ट्रीय बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित बाल महोत्सव 2019 कार्यक्रम में आयोजित ” मैं भी सुपर स्टार ” सिंगिग प्रतियोगिता में सहायक प्रभारी के रूप में संस्था द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया था । जिसमें इन बच्चियों के द्वारा भी हिस्सा लिया गया था एवं पुरस्कार भी प्राप्त किये गये थे । बहुत जल्द ही संस्था के द्वारा इन प्रतिभाशाली एवं दिव्यांग बच्चों का म्यूजिक एलबम भी बनाया जायेगा ताकि इनकी आवाज देश विदेश तक सोशल मिडिया के माध्यम से पहुँच सके ।
श्रीमती यशा ¥ की रिपोर्ट 🖋️