आगामी 26 दिसंबर (दिन गुरुवार) की सुबह फ्री रखें। अपने बच्चों, बड़ों, अड़ोसियों पड़ोसियों के साथ सुबह 8.00 से 11.00 बजे तक रायपुर नगर निगम दफ्तर, छोटापारा के सामने गार्डन में इकट्ठा होकर फिल्टरयुक्त टेलिस्कोप से, सोलर फिल्टर से, पिनहोल कैमरे से सुरक्षित रुप से सूर्यग्रहण देखेंगे; बच्चों को पेंटिंग्स बनाते देखेंगे; वैज्ञानिकों से सवाल जवाब करेंगे; उनके साथ मुस्कुराहट भरी सेल्फी लेंगे और अपनी पुस्तकों पर उनके आटोग्राफ लेने के लिए हो जाइए तयार ।
*हम सब आपके साथ मिलकर विज्ञान गीत गायेंगे। खाएंगे- पीएंगे और कचरा डस्टबिन में ही डालेंगे। यह भी जरूर जानेंगे कि सूर्यग्रहण और चन्द्रग्रहण क्यों होता है? कैसे होता है? कैसे सूर्य की धूप को सामने से गुजरता हुआ चन्द्रमा रोक लेता है। हम सूर्य, चन्द्रमा और पृथ्वी बनकर नाटक भी कर सकेंगे*
बच्चों की पेंटिंग प्रतियोगिता दो वर्गों में है । पहला वर्ग
*10 वर्ष तक आयु के बच्चों का है जिसका विषय – सूर्यग्रहण*
दूसरा वर्ग
*10 से 15 वर्ष आयु वर्ग के लिए विषय- अंधविश्वास*
बच्चों को अपने साथ *केवल रंग* लाना है। *ड्राइंग शीट* विज्ञान सभा द्वारा स्थल पर उपलब्ध कराई जाएगी ।
*आकर्षक पुरस्कार भी होंगे।*
आइये लोगों को बताएं कि *ग्रहण से डरें नहीं, ग्रहण के कारणों को समझे और इस विरलीय खगोलीय घटना का आनंद उठाएंगे ।