नई दिल्ली:- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की मौत के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की आपात बैठक में कई बड़े और निर्णायक फैसले लिए गए। सरकार का साफ संदेश है—आतंकवाद को समर्थन देने की कीमत अब चुकानी पड़ेगी।
सिंधु जल संधि पर रोक, पाक नागरिकों को देश छोड़ने का आदेश
भारत ने सिंधु जल संधि को निलंबित करते हुए पाकिस्तान की ओर बहने वाले पानी को रोकने का फैसला लिया है। इसके अलावा “सार्क वीजा छूट योजना” के तहत भारत में रह रहे सभी पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए गए हैं और उन्हें 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने का अल्टीमेटम दिया गया है।
सीमा हैदर पर भी उठे सवाल, लेकिन फिलहाल राहत
इस कार्रवाई के बीच चर्चा का विषय बनी सीमा हैदर—जो बिना वीजा नेपाल के रास्ते भारत में दाखिल हुई थी। वह इस वक्त ग्रेटर नोएडा में अपने भारतीय पति और नवजात बच्चे के साथ रह रही है। हालांकि, उसका मामला कानूनी प्रक्रिया में है, और जब तक अदालत कोई निर्णय नहीं देती, उसे भारत छोड़ने की आवश्यकता नहीं होगी।
सरकार के फैसले की मुख्य बातें:
पाकिस्तान को मिलने वाला सिंधु जल रोका जाएगा
सार्क वीजा छूट योजना के तहत पाक नागरिकों का वीजा रद्द
सभी पाक नागरिकों को 48 घंटे में भारत छोड़ने का आदेश
आतंकी हमले के बाद कड़ा संदेश और कार्रवाई शुरू