जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले, जिसमें 26 टूरिस्ट की जान गई, के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इस हमले के मद्देनज़र, पंजाब के अटारी-वाघा बॉर्डर पर हर रोज़ होने वाली बीएसएफ की बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।
हालाँकि केंद्र सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि जल्द ही इस पर औपचारिक आदेश जारी हो सकता है।
बीएसएफ के अधिकारियों के मुताबिक, अटारी बॉर्डर पर स्थित इंडियन चेकपोस्ट को भी आम नागरिकों के लिए बंद कर दिया गया है। केवल उन्हीं यात्रियों को पार जाने की अनुमति दी जा रही है जिनके पास 1 मई 2025 से पहले लौटने की वैध अनुमति है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी यह सेरेमनी दो बार सुरक्षा कारणों से बंद की जा चुकी है। कई विश्लेषकों और आलोचकों का मानना है कि सीमा पार से हो रहे आतंकी हमलों के बीच यह आयोजन केवल एक “आक्रामक प्रतीकात्मकता” बनकर रह गया है, जिसे रोकना अब आवश्यक हो गया था।