राजधानी रायपुर के उरला थाना क्षेत्र के बजरंग नगर इलाके के निगरानी बदमाश रूपेंद्र देवांगन उर्फ आतंक की हत्या मामले में पुलिस ने 12 घण्टे से भी कम समय मे गुत्थी सुलझा ली ।
आपको बता दे कि पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपियों के नाम दीपक, पुरुषोत्तम और श्रवण साहू उर्फ गेंडा है। मृतक हिस्ट्रीशीटर रूपेंद्र देवांगन उर्फ आतंक ने मंगलवार को शराब पीते समय आरोपी दीपक की बहन पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी , इसके साथ ही रूपेंद्र ने दीपक के घर जाकर दीपक की गैर मौजूदगी में उसकी बहन के साथ छेड़छाड़ की थी, जिसके बाद रात में अंडा ठेला के पास दोनों का विवाद हुआ । विवाद को अन्य आरोपियों ने रुकवा लिया, लेकिन दीपक ने बदला लेने के लिए मौका देखकर अपने साथियों के साथ रूपेंद्र देवांगन की बड़ा तालाब के पास हत्या कर दी।
आरोपियों ने मृतक के गले पर चाकू से वार कर उसकी लाश को तालाब में फेंक दिया था, पर मंगलवार की रात को ही पुलिस को रूपेंद्र का शव मिला गया था । जिसके बाद पुलिस लगातार इस मामले की जांच कर रही थी । जिसके बाद हत्या के इस मामले में तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया ।
आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख ने प्रेसवार्ता लेकर इस पूरे मामले की जानकारी दी ।
श्रीमती यशा ¥ की रिपोर्ट 🖋️