जोन ९ का सितारा जेसीआई इंडिया की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में ।


जोन ९ के वर्ष २०१९ के जोन प्रेसिडेंट जेसी राजेश कुमार सर्राफ को जेसीआई इंडिया के राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल किया गया है वह उन्हें नेशनल डायरेक्टर बिजनेस के पद पर सुशोभित किया गया है। जोन ९ के इतिहास में यह सुनहरा अवसर ८ वर्षों बाद पुनः आया है।
जेसी राजेश कुमार सर्राफ ने जेसी आई संबलपुर ग्लोबल के अध्यक्षीय वर्ष को शानदार ढंग से पूर्ण किया तथा जोन वाइस प्रेसिडेंट, जोन डायरेक्टर मैनेजमेंट कार्यकाल को भी अपनी अथक मेहनत, कर्मठता से जोन ९ के लिए यादगार बना दिया। सन २०१९ की जोन गवर्निंग बॉडी के साथ-साथ महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ व उड़ीसा के सभी अध्याय अध्यक्षों का वर्षभर मार्गदर्शन करते रहे व अपने अंचल अध्यक्षीय वर्ष को सराहनीय बना दिया।
नागपूर में आयोजित जेसी आई इंडिया के राष्ट्रीय सम्मेलन में जेसी अनीश सी. मैथ्यू वर्ष २०२० के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित हुए तथा ईवीपी जेसी अंशु शैरोफ, चिराग शा, कविन कुमार, रेखा राठौर व संदीप कुमार क्रमश: ए, बी, सी, डी व ई क्षेत्र के लिए चुने गए।
रास्ट्रीय कार्यकारिणी की इसी कड़ी में जेसी राजेश कुमार सर्राफ का राष्ट्रीय डायरेक्टर बिजनेस के महत्वपूर्ण पद पर चयन हुआ, जोकि जेसीस में उनके कठिन परिश्रम, समर्पण, अदम्य साहस, अनुभव व सकारात्मक सोच का नतीजा है।उड़ीसा क्षेत्र से राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल होने वाले सर्वप्रथम अंचल अध्यक्ष हैं। जोन ९ के सभी आधार स्तंभ पूर्व अंचल अध्यक्ष का आशीर्वाद हमेशा आपके साथ रहा। आपके उज्जवल भविष्य के लिए समस्त पूर्व अंचल अध्यक्षों व सदस्यों की ओर से आपको हार्दिक शुभकामनाएं ।

श्रीमती यशा ¥ की रिपोर्ट 🖋️

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *