अपने कार्य से पाया इस्थान ।
कल तेजस्विनी अवार्ड में हुई दो महिलाओं की वाइल्ड कार्ड एंट्री , दिव्या शर्मा और सरस्वती धानेश्वर जिन्होंने आपने कार्य से किया सब को प्रभावित और बनाया अपना स्थान । दिव्या शर्मा की थी हमारी कल की कहानी आज जानते है सरस्वती धानेश्वर की कहानी । सरस्वती एक समाज सेविका के साथ साथ बहुत ही सुंदर व्यक्तित्व की धनी है । लोगो की मदत और विश्व मे शांति की मशाल लिए आगे बढ़ रही है । आइये जानते है उनकी कार्यो को ।
सरस्वती धानेश्वर राष्ट्रीय निदेशक विश्व शांति समिति । विश्व शांति समिति के 202 देश में शांति व्यवस्था, मानवता और भाईचारा के लिए शांति दूत का कार्य करतीं हैं, विश्व शांति समिति का मूल उद्देश्य देश में शांति व्यवस्था कायम रखने में सरकार को सहायता प्रदान करना है । इसके अलावा समाज और देश में निर्धन बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य एवं उनकी मूलभूत सुविधाओं के लिए कार्य करतीं हैं।
मानव अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए कार्य करतीं हैं ।
सरस्वती धानेश्वर पिछले 5 वर्षों से मानव अधिकारो के संरक्षण के लिए समाज में सक्रिय रूप से कार्यरत हैं।
श्रीमती यशा ¥ की रिपोर्ट 🖋️