एक समाज सेविका जिनका नाम है नीलम सभ्रवाल , जिन्होंने अपने जीवन में बहुत सारे उतार – चढ़ाव के बावजूद भी समाज सेवा कभी नहीं छोड़ी । हर वक़्त लोगो की मदत, बच्चों को निःशुल्क शिक्षा, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं कमजोर वर्गों को रोजगार के अवसर भी प्रदान करती है ।
बच्चों को निःशुल्क पेटिंग सिखाना , पढ़ाना ,गरीब लड़कियों को प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाना और जीवन की चुनोतियो से लड़ना सीखा रही है । खुद अपने परिवार की एक मजबूत नींव बन पूरे परिवार को प्रेम के सूत्र में बंद कर चलने वाली हमरी नीलम सभ्रवाल को तेजस्विनी अवॉर्ड से 9 दिसंबर को स्मानित किया जा रहा है । यह आयोजन शाम 4 बजे वृंदावन हॉल में सम्पन होने जा रहा है ।
आने वाले 9 दिनों में हम ऐसी ही महिलाओं की कहानियों के साथ आपसे रोज मिलेंगे ।
श्रीमती यशा ¥ की रिपोर्ट 🖋️