प्रदेश में शुरू हुए आज से धान की खरीदी को लेकर भूपेश बघेल भी बहुत खुश है ।

प्रदेश में आज से शुरू हुए धान खरीदी को लेकर राज्य के मुखिया भूपेश बघेल भी आज काफी खुश हैं । बीते एक पखवाड़े से विपक्षी दलों के नेताओं और किसानों की खरी-खोटी सुनने के बाद आज से यह सिलसिला फिलहाल कुछ दिनों के लिए थमेगा, इसकी उम्मीद की जा सकती है । इसी सिलसिले में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दुर्ग जिले के सहकारी समिति औंधी पहुंचे, जहां किसानों की भीड़ सुबह से जुटने लगी थी । इस मौके पर मुख्यमंत्री ने खुद ही धान का कांटा भी किया ।


किसानों के बीच पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ‘‘आज ले धान खरीद ह सुरू होत हे, जम्मो किसनहा भाई मन ल मोर अउ सरकार डाहन ले बधई, हमर किसनहा भाई मन ल कोनो परकार के परसानी झन होय, तेखर बने सुरता हमर अधिकारी मन रखे हावय के नइ तेन ल देखे बर आय हंव”।


प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल को अपने बीच पाकर किसानों में भी उत्साह का माहौल देखा गया। उन्होंने कहा कि आपने हमारी सुध ली, खुद व्यवस्था देखने चले आए, इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है।

श्रीमती यशा ¥ की खबर 🖋️

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *