प्रकाशनार्थ
सीटू का 6 वा तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन प्रारम्भ
“देश और संविधान की रक्षा करना भारत के मजदूर आंदोलन की प्राथमिक जिम्मेदारी”-कामरेड तपन सेन
रायपुर, 1 दिसंबर , भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र (सीटू), का तीन दिवसीय छठवा राज्य सम्मेलन,कॉमरेड एस कुमार नगर (आशीर्वाद भवन, बैरन बाजार) में उदघाटित हुआ, उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद तपन सेन ने कहा कि भारत का संविधान, भारत का लोकतंत्र खतरे में है ,और इसकी रक्षा के लिए संघर्ष करना भारत के मजदूर आंदोलन की प्राथमिक जिम्मेदारी है । उन्होंने मजदूर हितों पर बढ़ते खतरे को रेखांकित करते हुए कहा कि मजदूर वर्ग को आने वाले समय मे बेहद तीखे संघर्ष के लिए तैयार होना होगा , लगातार बढ़ रहे निजीकरण , रोजगार के खत्म होते अवसर , बेरोजगारी की बढ़ती दर , देश की दिनों दिन खराब होती आर्थिक दशा के लिए उन्होंने मोदी सरकार की मूर्खता पूर्ण और गलत आर्थिक नीतियों को जिम्मेदार बताया । उन्होंने मोदी सरकार द्वारा श्रम सुधार कानूनों को खत्म और असरहीन करने की कोशिशों की कदिनिन्दा की तथा चेतावनी दी कि मजदूर अधिकारों पर हमला मोदी सरकार को बहुत भारी पड़ेगा । उन्होंने सारे मजदूर संगठनों को एक मंच पर आकर तीखा संघर्ष संगठित करने को इस समय की जरूरत बताया ।
इससे पूर्व सीटू के ध्वज का ध्वजारोहण कर कामरेड बी सान्याल ने सम्मेलन का ओपचारिक उद्घाटन किया । मजदूर आंदोलनों में शहीद हुए शहीदों के शहीद वेदी पर प्रतिनिधियों ने पुष्प अर्पित कर शहीदों का स्मरण किया ।
सम्मेलन की स्वागत समिति के अध्यक्ष प्रख्यात अधिवक्ता सुरेंद्र महापात्र ने स्वागत भाषण में प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए सीटू के समझौता विहीन संघर्ष को याद करते हुए कहा कि सीटू जैसे संगठनों के संघर्ष और संगठन की ओर आज देश उम्मीदभरी नजरो से देख रहा है । उन्होंने कहा कि सीटू का 6वा राज्य सम्मेलन मजदूर आंदोलन को सही दिशा देने में सफल रहेगा ।
सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में बिरादराना संगठनों के साथी ,इंटुक के साथी संजय सिंह ,एटक के प्रदेश महासचिव हरिनाथ सिंह ,ऐक्टू के राज्य महासचिव बृजेन्द्र तिवारी भी उपस्थित थे तथा सभा को संबोधित किया ।
उद्घाटन सत्र को किसान सभा के राज्य महासचिव संजय पराते, ए आई आई ई ए के धर्मराज महापात्र, ने भी संबोधित किया सभी प्रतिनिधियों और बिरादराना संगठनों के नेताओ ने 8 जनवरी की आम हड़ताल को सफल बनाने की बात कही ।
सीटू के 6 वे राज्य सम्मेलन में राज्य के विभिन्न ट्रेड यूनियनों के 200 प्रतिनिधि और पर्यवेक्षक हिस्सा ले रहे है । अगले तीन दिनों तक सम्मेलन में राज्य में मजदूर आंदोलन को मजबूत करने और रणनीति तय करने के लिए विभिन्न प्रस्ताव पर विचार विमर्श करेंगे
सम्मेलन के खुले सत्र का संचालन सीटू के उप महासचिव कामरेड वी एम मनोहर ने किया । उद्घाटन सत्र के प्रारंभ में आर डी आई ई यू महिला समिति ने जनगीत प्रस्तुत किया ।
सम्मेलन की स्वागत समिति की ओर से प्रदीप गभने, और राजेश अवस्थी ने कामरेड तपन सेन और स्वागत समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र महापात्र को स्मृति चिन्ह भेंट किया तथा आभार प्रदर्शन स्वागत समिति के सचिव धर्मराज महापात्र ने किया ।
श्रीमती यशा ¥ की रिपोर्ट 🖋️