छत्तीसगढ़ शिवसेना द्वारा प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी आप सभी को सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि विगत 39 वर्षों से शिव सेना द्वारा रामजन्मोत्सव, राम नवमी के पावन पर्व पर भव्य शोभा यात्रा का आयोजन करते आ रही है। इस वर्ष 01 अप्रैल 2023 दिन शनिवार को अपने पारंपरिक स्थल बिट्ठल मंदिर फू चौक नवीन बाजार से शाम 5 बजे फूल चौक स्थित बिट्ठल मंदिर में प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार एवं वरिष्ठ पदाधिकारी द्वारा भगवान के श्रीचरणों पर पूजा अर्चना कर भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ केसरिया ध्वज दिखाकर प्रारंभ की जायेगी। इस शोभायात्रा में रायपुर शहर के 70 वार्डो से भगवान श्रीरामचन्द्रा जी के जीवन पर आधारित झांकी सम्मिलित होगी। विभिन्न मोहल्लों से गुडियारी एकता नगर रमणमंदिर चूना भट्टी, रेलवे स्टेशन, टिकरापारा संतोषी नगर, मोवा सड्डू, बिरगांव सरोना, गोंदवारा, टाटीबंध, हीरापुर, जरवाय, तेंदुआ, संजय नगर, अभनपुर, डूंडा, कुकरबेडा (यूनिवर्सिटी) कमासी पारा. कुशालपुर रायपुरा, महादेव घाट, चंगोराभाठा, उरला आदि क्षेत्रों से झांकी अपने-अपने मोहल्ले से निकालकर शहर होते हुए नवीन बाजार फूलचौक में एकत्र होगी पूजा अर्चना के तत्पश्चात् शोभायात्रा नवीन बाजार बिट्ठल मंदिर से प्रारंभ होकर फूलचौक, शारदा चौक, जयस्तंभ चौक, मालवीय रोड, कोतवाली, सदर बाजार, सत्ती बाजार, आजाद चौक, हांडीपारा, ललिता चौक, बढ़ईपारा, रामसागरपारा, जवाहर नगर, एम जी रोड भ्रमण करते हुए शारदा चौक फूल चौक नवीन बाजार पर धर्म सभा के रूप में सम्पन्न होगी। इस धर्म सभा को शिवसेना महाराष्ट्र से सांसद, विधायक सचिव सहित, गोंदिया, मध्यप्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडू, नागालैंड, त्रिपुरा, असम, पश्चिम बंगाल, दिल्ली उत्तर प्रदेश शिव सेना के राज्य प्रमुखों को इस भव्य शोभायात्रा में सम्मिलित होने के लिये आमंत्रित किया गया है। जिसमें से सभी राज्यों से राज्य प्रमुख एवं कार्यकर्तागण इस शोभायात्रा में सम्मिलितत होयेंगे। साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिले के शिवसेना के प्रदेश जिला स्तरीय एवं कार्यकर्तागण सड़क मार्गों से एवं रेलमार्गों से सैकड़ों की संख्या में 1 अप्रैल को इस शोभायात्रा में सम्मिलित होने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंच रहे हैं।