रायपुर के गोढ़ी में अपना घर आश्रम का शुभ आरंभ 30 मार्च से मिलेगी निसहाय को आश्रय

रायपुर, दिनांक 30.03.2023, कोई भी आश्रयहीन असहाय नावारिस बीमार सेवा एवं साधनों के अभाव में तड़पता हुआ न रहे. इस उद्देश्य के साथ संस्था माँ माधुरी बृज वारिस सेवा सदन अपना घर की स्थापना राजस्थान के जिला भरतपुर में डॉ. बी. एम. भारद्वाज एवं डॉ. माधुरी भारद्वाज ने अपने सहयोगियों के साथ दिनांक 29 जून 2000. को की। इस संस्था द्वारा बेघर, असहाय, बीमार, शारीरिक एवं मानसिक रूप से अक्षम तथा घायल व्यक्तियों के लिए ‘अपना घर आश्रम नाम से आश्रयस्थल बनाये जा रहे है. जिनमें ऐसे लोगों को गम्भीर एवं बेहद दर्दनाक हालत में रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, धार्मिक स्थल एवं सार्वजनिक स्थलों से लाकर मर्ती किया जाता है तथा इन लोगों को “प्रभुजी कहकर सम्बोधित किया जाता है। इसी क्रम में शकुन्तला गोपाल फाउण्डेशन द्वारा रायपुर में भी अपना घर आश्रम रायपुर के संचालन हेतु भवन निर्माण कराकर संस्था को उपलब्ध कराया है।

संस्था द्वारा आश्रयहीन असहाय पीड़ितों की सेवार्थ देश के 11 राज्यों में 57 अपना घर आश्रम का संचालन किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त एक आश्रम काठमांडू, नेपाल में भी संचालित किया जा रहा है। इन सभी आश्रमों में कुल 10.350 प्रभुजन सेवाऐं ले रहे है जिनमें से 4,025 महिला प्रभुजन हैं जिनमें से 4.570 प्रभुजन अपना घर आश्रम भरतपुर में सेवाऐं ले रहे हैं। इतनी बड़ी संख्या के साथ अपना घर आश्रम भरतपुर सेवा एवं विशिष्टता की दृष्टि से दुनिया की विशालतम सेवा स्थली बन चुका है।

संस्था के सेवा के विस्तार के क्रम में वंदना ग्रुप के डायरेक्टर एवं मेसर्स शकुन्तला गोपाल फाउण्डेशन के संस्थापक श्री गोपाल प्रसाद अग्रवाल द्वारा रायपुर के सिवनी रोड, रिम्स हॉस्पीटल के पास, ग्राम गोढ़ी में “गंगा सेवा सदन” नाम से सभी सुविधाओं से युक्त अपना घर आश्रम, रायपुर स्थापित किया गया है। मेसर्स शकुंतला गोपाल फाउंडेशन, रायपुर स्थित वंदना ग्रुप का हिस्सा है जिसने पहले ही श्री रामस्वरूप दार निरंजन लाल चेरीटेबल ट्रस्ट, वीआईपी रोड एवं गंगा डायग्नोस्टिक एंड मेडिकल सेंटर पचपेड़ी नाका का निर्माण कर समाज को अपना बहुमूल्य योगदान प्रदान किया है।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *