आज की आधुनिक युग मे भेदभाव छुआछूत जातीवाद के उपज से एक मासूम दलित छात्र को स्कूल के मटके से पानी पीने की सजा इस प्रकार मिला

 

राजस्थान के जालोर में घटित हिर्दय विदारक घटना दलित छात्र इंद्रकुमार को बेरहमी से मारपीट कियें जाने पर उसकी मृत्यु दोषी को मृत्य दंड दिया जावे।
मानव समाज एवं शिक्षक जैसे पवित्र पेसा को कलंकित करने वाले समाज विरोधी दोषी छैल सिंह को एनकाउंटर कर मौत की सजा दी जाये – परमानंद जांगड़े
भारत को आजादी मिले 75 साल हो गये भारत भारत आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहे है। देश में कांग्रेश एवं भाजपा की सरकार आज़ादी के बाद से राज कर रही है। जहाँ आज भी दलित शोषित वंचित वर्ग जातिवाद भेदभाव का अस्पृश्यता का शिकार हो रही है। देश में इनके ख़िलाफ़ कड़े क़ानून भी है किंतु चंद मुट्ठी भर समाज विरोधी लोग क़ानून एवं सरकार पर भारी क्यों पड़ रहा है क्यों ? जिसका जवाब नही मिलता है। आज़ाद भारत में कांग्रेश भाजपा कि सरकार वंचित शोषित दलित समुदाय के उत्पीड़न को रोकने में असफल नाकाम क्यों है ? देश में दोनो पार्टीया जातिवाद धर्मवाद पर सरकार केंद्रित रहा है। श्री जांगड़े ने कांग्रेश एवं भाजपा सरकार को आड़े हाथे लेते हुए सरकार की नाकामी करार दिया है।
परमानंद जांगड़े ने जातिवाद भेदभाव के कलंक को शिक्षा भाईचारा से ख़त्म करने एवं आम आदमी पार्टी के निती से
देश में राष्ट्रवाद समान नागरिक सुविधा के बल पर वर्षों से अस्पृश्यता जातिवाद भेदभाव को ख़त्म किया जा सकता है।
आम आदमी पार्टी श्री अरविंद केजरीवाल जी कि सरकार की निती जिसमें देश के सभी नागरिकों को समान उन्नत शिक्षा स्वास्थ्य बुनियादी उन्नत स्मार्ट सुविधा की बुनियाद पर उक्त कलंक को रोका जा सकता है।
राजस्थान की घटना आज की आधुनिक युग मे भेदभाव छुआछूत जातीवाद के उपज से एक मासूम दलित छात्र को स्कूल के मटके से पानी पीने की सजा इस प्रकार मिला की पड़े लिखे शासकीय कर्मचारी द्वारा बेरहमी क्रूरता से मारपीट कर उसकी जान ले ली। यह घटना पुरे विश्व के मानव समाज को झकझोर करने वाली है।
राजस्थान में कांग्रेश की सरकार में दलित वंचित शोषित वर्ग पर उत्पीड़न चरम पर है , अगर वंचित शोषित दलित वर्ग की रक्षा कांग्रेस सरकार नही कर सकती तो नैतिकता के आधार में सरकार से ईस्तीफ़ा दे देना चाहिए। अथवा उक्त वर्ग के साथ न्याय करें।
परमानंद जांगड़े आम आदमी पार्टी के नेता ने सरकार को इस हिर्दय विदारक घटना पर कड़ी कार्यवाही करने की माँग किया है। श्री जांगड़े ने मानव समाज के समाज विरोधी दोषी व्यक्ति को मौत की सजा देने के लिये राज्य एवं केंद्र सरकार सीधे एनकाउंटर का आदेश देने की माँग किया है। सरकार की नियत साफ़ हो तो इस प्रकार की घटना पर कड़ाई से कठोर कार्यवाही कर इस प्रकार की घटना को रोक सकते है। क्यों दलित उत्पीड़न पर सरकार कार्यवाही करने में नाकाम होती है। जिस प्रकार भाजपा की सरकार मध्य प्रदेश एवं यु .पी में माफ़ियाँओ पर बुलडोज़र अभियान चला कर माफ़ियाँओ पर शिकंजा कस कर अपराध पर लगाम लगाने की मुहिम छेड़ी है। क्यों जाती उत्पीड़न की गंभीर मामले पर उक्त मामे भांजे की भाजपा कांग्रेश की सरकार इस प्रकार के कठोर कार्यवाही नही करते है क्यों ?सरकारें अगर निसपक्षता से कड़े कठोर कार्यवाही करें तो क़ानून का राज होगा तथा भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनर्वित्ति नही होगी। परमानंद जांगड़े ने प्रेश विज्ञप्ती जारी कर केंद्र की भाजपा सरकार एवं राजस्थान सरकार से पीड़ित वर्ग को न्यायसर्गिक न्याय देने की माँग किया है

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *