स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुगम मार्ग व्यवस्था हेतु यातायात पुलिस ने तैयार किया रोड मैप प्लान
*स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस परेड ग्राउंड जाने वाले सभी मार्ग सुबह 6:00 बजे से 12:00 बजे तक सामान्य यातायात के लिए प्रतिबंधित रहेगी*
*स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस परेड ग्राउंड कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले आगंतुकों के वाहनों के पार्किंग हेतु लाल एवं हरा कार पास जारी किया।*
*यातायात रायपुर दिनांक 24 जनवरी 2022* आजादी के अमृत महोत्सव 75 में वर्षगांठ के अवसर पर 15 अगस्त 2022 को पुलिस परेड ग्राउंड रायपुर में माननीय मुख्यमंत्री महोदय छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित है इस दौरान कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले विशिष्ट अतिथियों के सुगम आवागमन हेतु यातायात पुलिस रायपुर द्वारा रोड मैप तैयार किया गया है।
*लाल कार पास भारी वाहनों के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था* जिन वाहन चालकों को लाल कार पास जारी हुए हैं वह अपना वाहन सिविल लाइन की ओर से पीडब्ल्यूडी चौक से छत्तीसगढ़ club chauk होते हुए कुंदन पहले से पुलिस ट्रांजिट मेष होते हुए एम.टी. गेट से प्रवेश कर पुलिस ऑफिसर में स्थित पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे।
*हरा कार पास धारी वाहन चालकों के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था* जीन वाहन चालकों को हरा कार पास जारी हुए हैं वे अपना वाहन सिविल लाइन की ओर से पीडब्ल्यूडी चौक,छत्तीसगढ़ कॉलेज चौक, कुंदन पैलेस टर्निंग से आर.आई.गेट चौक से सेंटपॉल स्कूल पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे।
*बिना पास धारी वाहनों के लिए मार्ग एवम् पार्किंग व्यवस्था* जिन वाहन चालकों के पास कोई पास नहीं है वे अपना वाहन परिक्रमा पथ बूढ़ा तालाब के किनारे पार्किंग कर पैदल पुलिस लाईन धमतरी गेट से कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे।