विधायक श्री विकास उपाध्याय ने क्षेत्रवासियों को दिया विकास कार्यों की सौगात ।

रायपुर पश्चिम विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में विधायक श्री विकास उपाध्याय ने क्षेत्रवासियों को दिया विकास कार्यों की सौगात । पूरे पश्चिम विधानसभा में 3297.08 लाख रुपये के विकास कार्यों को विधायक श्री विकास उपाध्याय ने जनता को किया समर्पित ।

विधायक श्री विकास उपाध्याय के साथ रायपुर नगर निगम के महापौर श्री प्रमोद दुबे एवं सभापति श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा व क्षेत्रीय पार्षद और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे ।

विकास कार्यों में सड़क निर्माण,नल पाईप लाइन कार्य,भवन निर्माण,आंगन बाड़ी निर्माण,शेड निर्माण कार्य,डामरीकरण,नलकूप खनन,उद्यान के सौंदर्यीकरण,शौचालय निर्माण,नाली निर्माण कार्य,पाइप लाइन विस्तार,संधारण कार्य समेत अन्य आवश्यक मरम्मत कार्य हैं शामिल

रायपुर पश्चिम विधानसभा के शहीद भगत सिंह वार्ड,संत रामदास वार्ड,रामकृष्ण परमहंस वार्ड,संत कबीरदास वार्ड,मनमोहन सिंह वार्ड,सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड,तात्यापारा वार्ड,वीर सावरकर वार्ड,स्वामी आत्मानंद वार्ड,रामसागर पारा वार्ड के विकास कार्यों का किया गया शिलान्यास व लोकार्पण

सभी विकास कार्य जनता की मांग के अनुसार,दैनिक जीवन में उपयोग आने वाली मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखकर जनमानस की आवश्यकताओं के अनुरूप विकास कार्यों का किया गया शिलान्यास व लोकार्पण – विकास उपाध्याय

14 नवम्बर/रायपुर, आज रायपुर पश्चिम विधानसभा के अलग अलग क्षेत्रों में विभिन्न विकास कार्यों का विधायक श्री विकास उपाध्याय के द्वारा शिलान्यास किया गया। विधानसभा के शहीद भगत सिंह वार्ड,संत रामदास वार्ड,रामकृष्ण परमहंस वार्ड,संत कबीरदास वार्ड,मनमोहन सिंह वार्ड,सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड,तात्यापारा वार्ड,वीर सावरकर वार्ड,स्वामी आत्मानंद वार्ड,रामसागर पारा वार्ड में लगभग 3297.08 के विकास कार्यों को जनमानस की सुविधा हेतु क्षेत्र की जनता को समर्पितV किया। इस शिलान्यास के कार्यक्रम में रायपुर नगर निगम के महापौर श्री प्रमोद दुबे,सभापति श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा,स्थानीय पार्षद गण व अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे। इन विकास कार्यों में सी.सी.रोड निर्माण,नल पाईप लाइन कार्य,भवन निर्माण,आंगन बाड़ी निर्माण,डामरीकरण,शेड निर्माण कार्य,नलकूप खनन,उद्यान सौंदर्यीकरण,शौचालय निर्माण,नाली निर्माण,पाइप लाइन विस्तार का कार्य,संधारण कार्य समेत अन्य आवश्यक मरम्मत कार्य शामिल हैं। ये सभी विकास कार्य मुख्यमंत्री के निधि से,सांसद निधि से,विधायक निधि से व क्षेत्रीय पार्षद निधि से पूर्ण होंगे। इन विकास कार्यों के शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम में उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए विधायक श्री विकास उपाध्याय ने कहा कि जितने भी कार्यों का आज भूमिपूजन व शिलान्यास किया गया हैं वे सभी विकास कार्य जनता की मांग के अनुसार,दैनिक जीवन में उपयोग आने वाली मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखकर जनमानस की आवश्यकताओं के अनुरूप किया गया हैं। पिछली सरकार के गैर जिम्मेदाराना रवैय्ये और लापरवाही पर तंज कसते हुए विधायक श्री विकास उपाध्याय ने कहा कि कोई भी विकास कार्य ऐसा नहीं हैं जिसके बारे वहां की जनता से राय ना ली गई हो या उस कार्य के पूर्ण होने के पश्चात जनता उस कार्य को लेकर बुराई करे या अपशब्द कहे, सभी कार्य क्षेत्रीय जनता को विश्वास में लेकर किया जा रहा हैं। आज के इस कार्यक्रम में विधायक श्री विकास उपाध्याय के साथ रायपुर नगर निगम के महापौर प्रमोद दुबे,सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा,सूर्यकांत तिवारी,गुरबक्श छाबड़ा,देवकुमार साहू,ज्ञानेश शर्मा,हनुमंत साहू,राजेश बघेल,संदीप सिरमौर,अमित शर्मा,साक्षी सिरमौर क्षेत्रीय पार्षद व स्थानीय जनप्रतिनिधि समेत अन्य लोग उपस्थि थे ।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *