रायपुर। धान के मुद्दे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रयासरत्त थे कि दिल्ली में राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री से मुलाकात हो जाए। चूंकि प्रधानमंत्री लगातार विदेश प्रवास पर जा रहे हैं इसलिए समय नहीं मिल पाया लेकिन राष्ट्रपति भवन से मुलाकात का समय मिल गया है। इसलिए एक प्रतिनिधि मंडल जिसमें मंत्री व अधिकारी शामिल होंगे,उन्हें लेकर वे मुलाकात करेंगे। इसके बाद कृषि व खाद्य मंत्री से भी मुलाकात करेंगे फिर आगे की रणनीति तय की जायेगी। छत्तीसगढ़ सरकार अभी भी इस बात पर अडिग है कि 25 सौ रुपए क्ंिवटल में धान खरीदी की जाए। राष्ट्रपति से कल शाम मुलाकात के लिए समय मिला है.पीसीसी की बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने इस जानकारी से अवगत कराया ।