रायपुर दिनांक ३० को महादेवघाट में छठपूजा किया गया इस अवसर पर छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला राज्यपाल सत्यनारायण शर्मा बृजमोहन अग्रवाल संजय श्रीवास्तव सहित अन्य नेता गण उपस्तिथ थे राज्यपाल ने छठपर्व पर सभी को बधाई देते हुये कहा सदियों से चली आ रही छैथमैया सभी पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखे।
पिछले 700 वर्षों से यह विवरण मिलता है, जिसके अनुसार आज का छठ व्रत मनाया जाता है। 1,300 ईसवी के पहले चंदेश्वर ने छठ व्रत के ऊपर प्रकाश डाला। 1285 ईसवी में हेमाद्री ने चतुवर्ग चिंतामणी ग्रंथ में और 1,130 ईसवी के आसपास लक्ष्मीधर ने कृत्य कल्पतरु में सूर्योपासना एवं षष्ठी व्रत का विधान बताया है।