डायरेक्टर एस.एस.राजामौली की फिल्म `RRR` बीते सप्ताह जापान में फिल्म को 21 अक्टूबर को रिलीज किया गया है और रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ने यहां पहले सप्ताह में 73 मिलियन जापानी येन की कमाई कर ली है। चूंकि अभी एक जापानी येन का मूल्य लगभग 56 पैसे होता है। इस हिसाब से देखें तो `RRR` का जापान में पहले सप्ताह का कलेक्शन तकरीबन 4 करोड़ 7 लाख रुपए से ज्यादा होता है।
फिल्म यहां पहले सप्ताह में अब तक की सबसे ज्यादा ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म साबित हुई है। पहले ही दुनियाभर में लगभग 1100 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर इतिहास रचने के बाद जापान में फिल्म की बंपर ओपनिंग यह बताती है कि अभी भी इस फिल्म का क्रेज ख़त्म नहीं हुआ है। `RRR` पहले सप्ताह में ही जापानी बॉक्स ऑफिस की टॉप 10 फिल्मों में शामिल हो गई है, जहां बाकी 9 फ़िल्में जापानी ही हैं।