जुलाई महीने में Bank की छुट्टियों की लंबी लिस्ट सामने आई है. अगर आपको भी बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाना है तो ये खबर आपके काफी ज्यादा काम की है. जुलाई में देश के अलग-अलग राज्यों में करीब 15 दिनों तक बैंक बंद रहने वाले हैं. इसमें 7 दिन साप्ताहिक अवकाश और अन्य 8 दिन विभिन्न राज्यों में त्योहारों के चलते बैंक बंद रहेंगे।
बता दें यहां यह ध्यान रखने वाली बात ये है कि केंद्रीय बैंक RBI द्वारा तय की गई छुट्टियों में कुछ क्षेत्रीय बैंक भी शामिल हैं. यानि कुछ छुट्टियां कुछ राज्यों में ही होती हैं. लेकिन अन्य राज्यों में सभी बैकिंग कार्य आम दिनों की तरह ही होते रहेंगे. आरबीआई (RBI) की गाइडलाइंस के मुताबिक जो छुट्टियां निर्धारित की गई हैं उनमें संडे के अलावा सेकेंड और फोर्थ सेटर्डे के दिन बैंक बंद रहते हैं।