विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा रायपुर बंद का आह्वान पर पुलिस अधिकारियों और कार्यपालिक दंडाधिकारी की मौजूदगी में संबंधित संगठनो के पदाधिकारियों से कल के आव्हान को शांतिपूर्वक ढंग से निस्पादित करने हेतु चर्चा की गई जिस पर संगठनो के पदाधिकारियों द्वारा सहमति व्यक्त की गई।
कल के बंद को मद्देनजर रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारी की मीटिंग लेते हुए उनकी उनके क्षेत्रों में की गई तैयारियों की समीक्षा की गई एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
पुलिस द्वारा कल के बंद के आव्हान के परिपेक्ष में सभी थानों के बलों के अलावा 400 अतिरिक्त बल,प्रत्येक थाने को अतिरिक्त पेट्रोलिंग, संवेदनशील जगहों पर फिक्स पॉइंट, क्यूआरटी एवं रिजर्व बल की व्यवस्था की गई है ताकि शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु हर परिस्थिति से निपटा जा सके।