के.के.आर. के बाद अब वुमन क्रिकेट टीम के मालिक बने शाहरुख खान, ट्वीट कर जाहिर की अपनी खुशी

एक्टर शाहरुख खान अब वुमन क्रिकेट टीम की कमान संभालेंगे.शाहरुख को वुमन क्रिकेट टीम का मालिक बना दिया गया है. इस घोषणा के बाद उनकी क्रिकेट टीम और यूएसए एमएलसी टी20 अप्रैल में ग्रेटर लॉस एंजिल्स में एक वर्ल्ड क्लास स्टेडियम बनाने के लिए आए आएंगे. खबरों की मानें तो नई महिला क्रिकेट टीम इस साल होने वाली वीमेंस कैरेबियन प्रीमियर लीग (WCPL) के उद्घाटन के मौके पर शामिल होगी।

शाहरुख खान इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं. उनकी कई फिल्में इन दिनों पाइपलाइन में हैं जो कि रिलीज होने वाली हैं. लेकिन वो अब वुमन क्रिकेट टीम के मालिक बनने की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं. जिसे लेकर एक्टर शाहरुख खान ने ट्वीट किया है और अपनी खुशी को जाहिर किया है।

शाहरुख खान ने अपनी खुशी को जाहिर करते हुए ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा ’30 अगस्त से शुरू होने वाले WCPL में महिला क्रिकेट टीम को लाइव खेलते हुए देखना चाहते हैं.’ उन्होंने लिखा कि, ‘ये हम सभी के लिए @KKRiders @ADKRiders पर एक खुशी का पल है और निश्चित ही लोगों का प्यारा सेट @TKRiders उम्मीद है कि मैं इसे लाव देखेन के लिए वहां बना रहूंगा।’

बता दें कि शाहरुख खान जल्द ही अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पठान’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम जैसे सितारे भी नजर आएंगे. इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है, इस फिल्म के अलावा वो ‘जवान’ में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ सान्या मल्होत्रा और नयनतारा नजर आएंगी. इस फिल्म के एटली डायरेक्ट कर रहे हैं. इन दोनों फिल्मों के बाद शाहरुख खान राजकुमार हिरानी की ‘डुंकी’ में भी नजर आने वाले हैं।

 

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *