मोहम्मद इरफान ने थाना तेलीबांधा में रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 20.05.2021 को विजय वोरा जो प्रार्थी का परिचित है ने प्रार्थी को नगर निगम में अधिकारियो से जान पहचान होना बताकर प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत नगर निगम के जरिये लाभाण्डी हाउसिंग बोर्ड में प्रत्येक आवास हेतु 70,000/- रूपये लेकर आबंटन कराने का आश्वासन दिया, जिस पर प्रार्थी ने अपने परिचित आशीष चंद्राकर, श्रीमति वाहिदा अली, रवि एवं स्वयं के लिये कुल 08 आवास आबंटन हेतु दिनांक 27.05.2021 को विजय वोरा के कहने पर व्हाईट हाउस जाकर उससे मिले। विजय वोरा द्वारा राहुल चंद्राकर नामक व्यक्ति को नगर निगम का अधिकारी होना बताकर दोनो ने प्रार्थी एवं अन्य लोगो से कुल 08 आवास आबंटन हेतु 70,000/- रूपये की दर से कुल 5,60,000/- रूपये प्राप्त किया। इसके पश्चात् 2-3 महिने बाद आवास आबंटन नही होने पर प्रार्थी एवं अन्य लोगो द्वारा राहुल चंद्राकर के संबंध में पता करने पर जानकारी प्राप्त हुई की वह नगर निगम का अधिकारी नही है। प्रार्थी एवं अन्य लोगो द्वारा विजय वोरा से आवास आबंटन नही होने पर अपना रकम वापस मांगने पर टाल मटोल करते हुये रकम वापस न कर ठगी किया। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा के अपरांध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं थाना प्रभारी तेलीबांधा के नेतृत्व में थाना तेलीबांधा पुलिस की टीम द्वारा प्रार्थी एवं अन्य से घटना व आरोपियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ करते हुये प्रकरण में आरोपी राहुल चंद्राकर एवं विजय कुमार वोरा को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार आरोपी:-
01. राहुल चंद्राकर पिता मनोज चंद्राकर उम्र 25 साल निवासी लाभाण्डी सूरजनगर थाना तेलीबांधा, जिला रायपुर।
02. विजय कुमार वोरा पिता दुर्गा दास वोरा उम्र 30 साल निवासी श्याम नगर, संतोषी नगर थाना तेलीबांधा, हाल अमलीडीह रजत प्राईम पानी टंकी के पीछे थाना राजेन्द्र नगर, जिला रायपुर।