रायपुर प्रेस क्लब में राष्ट्रीय सिंधी मंच के पदाधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस डॉक्टर सपना कुकरेजा

रायपुर। राष्ट्रीय सिंधी मंच (रजि.) के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित कार्यालय में आयोजित हुई। जिसमें समाज हित में उठाये जाने वाले कदमों पर चर्चा हुई और पूरे वर्ष भर के कार्यक्रमों का कलेंडर बनाया गया जिसके अनुसार राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिमाह एक या दो कार्यक्रम संपन्न होंगे ।

इसी बैठक में समाज के विभीन्न समस्याओं पर भी विचार हुआ जिसमें बच्चों की उच्च शिक्षा रोजगार एव वैवाहिक संबंधो हतु राष्ट्रिय स्तर पर मैट्रिमोनियम साइट वाट्सअप ग्रुप एवं अन्य मिडिया प्लेटफार्म का उपयोग सहित कई समाजिक मुद्दों पर पदाधिकारियों ने अपने विचार रखें। इसी दौरान तय किया गया कि आगामी अगस्त माह में संस्था का राष्ट्रीय महा अधिवेशन गंगरेल छ.ग. में आयोजित किया जायें।

राष्ट्रीय सिंधी मंच के पदाधिकारियों ने संस्थापक अध्यक्ष डॉ. सपना कुकरेजा के नेतृत्व में राज्यपाल महामहीम अनुसुइया उइके से सौजन्य भेंट कर उन्हें संस्था के उद्देश्यों से अवगत कराया और अपने ईष्ट देव भगवान झूलेलाल के जन्म दिवस (चेटीचंडू) को राष्ट्रीय स्तर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने हेतु एक अनुरोध पत्र सौंपा। माननीया राज्यपाल ने संस्था के उज्जवल एवं प्रगती भविष्य की शुभकामनायें प्रदान की

आज के इस सौजन्य भेंट में संस्थापक अध्यक्ष डॉ. सपना कुकरेजा सहसंस्थापक महेष रोहरा सह संस्थपक दर्शन कुकरेजा (भोपाल) सहसंस्थापक मुरली गुरुदासानी (जलगांव ) राष्ट्रीय प्रवक्ता हीरा मोटवानी, गंगाराम अमेसर मुंबई अंकित केवलानी अकोला, अश्विनी वटवानी पुणे, विजय देसूजा, कमल देसूजा बिलसपुर, सूरज जेठानी दिव्या आडवानी अर्जुन दास लखवानी गुरूवक्ष जादवानी (जलगांव) प्राप्ति वाशानी ज्योती मोटवानी दीपक भटेजा, मनीष, राजा, सहित देश विभिन्न राज्यों के पधारें पदाधिकारी गण एवं समाज सेवी शामिल रहे।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *