जशपुर,सन्ना खबर चौका देने वाला जिले के खुड़िया क्षेत्र से निकल कर आ रही है जहां बताया जा रहा है कि पूरे क्षेत्र का प्रमुख देवस्थल ग्राम नन्हेंसर के मंदिर से शिवलिंग चोरी हो गयी है।जहां दशकों से पूजा अर्चना होने वाली आपरूपी प्रकट शिवलिंग को मंदिर में नही पाने पर पूरे क्षेत्र में हड़कम्प मच गई है।जिसके बाद क्षेत्र में धीरे धीरे मामले में सनसनी भी फैलने लगी है।सन्ना तहसील के ग्राम नन्हेंसर में स्थित मंदिर में आपरूपी शिवलिंग विराजमान हैं जिसमें दशकों से हजारों श्रद्धालु पूजा अर्चना करते हैं वहीं श्रद्धालुओं की मान्यता है कि यहां के मंदिर में मन्नतें भी पूरी होती है।और जहां शिवरात्रि के दिन पूरे क्षेत्र का बड़ा मेला भी आयोजन होता है और वहां हजारों भक्तों का भीड़ होता है।वहीं अब मंदिर से शिवलिंग का चोरी होना काफी संवेदनसील मामला है।वहीं ग्रामीणों ने बीते रात ही इसकी सूचना फोन पर प्रशासन को दिया है।जहां अब ग्रामीण थाना जा कर मामले की शिकायत करने जा रहे हैं।
आपको बता दें कि जहां पूरे देश मे शिव की महिमा देखी जा रही है और अचानक से जशपुर जिले के खुड़िया क्षेत्र के नन्हेंसर मंदिर में स्थित शिवलिंग का गायब होना या चोरी होना काफी संदेहास्पद लगता है।बहरहाल जल्द मामले में सच्चाई को सामने लाने की आवश्यकता है।
Copyright © 2024 Khabar Chhattisgarh