एक शाम संगीत के नाम
सुरमई शाम गाता रहे मेरा दिल का आयोजन
वृंदावन में आयोजित गाता रहे मेरा दिल में दर्शक झूमे
जेसीआई रायपुर वामा केपिटल एवं फिल हार्मोनी फैमिली द्वारा निरंतर कई सालों से संगीत भरी शाम *गाता रहे मेरा दिल* का आयोजन किया जाता आ रहा है।
एक ऐसी शाम जिसमें हर कलाकार अपने शौक को जीते है ।
2002 में एक छोटे से कमरे से इस ग्रुप की नींव रखी गई जिसमें तीन – चार ही लोग बैठकी में गाते थे और अपने शौक पूरे करते। पर यही गाने का शौक जुनून में बदल गया और धीरे धीरे इस कारवां में लोग जुड़ते चले गए।
लगातार कई सालों से राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में हर गुरुवार को होने वाले इस संगीत में अब काफी लोग शामिल हैं जिसमें कोई प्रोफेशनल गायक नहीं है , सब शौकिया तौर पर गाते हैं ।
सालाना इस संगीत संध्या का वार्षिकोत्सव संयुक्त रूप से फिल हार्मोनी परिवार व जेसीआई रायपुर वामा केपिटल द्वारा मनाया जाता है जिसमें सभी संगीत प्रेमी सदस्य , अवतार सिंह (काके भाई ) के नेतृत्व में अपनी प्रस्तुति देते हैं ।
पुराने सदाबहार गानों को अपने अंदाज में गाकर सभी ने जबरदस्त माहौल बनाया ।
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम निर्देशिका सुमन दीवान ने की ,
स्वागत नृत्य जेसी शिखा सिन्हा द्वारा हुआ ,निकिता साहू ,शिखा साहू ने भी अपने नृत्य से समा बांध दिया।संस्था के मेंबर शिखा , आस्था ,राखी,काजल,भाविका .ने भी मिलकर मेडली गानों की कड़ी में अपने हुनर दिखाए ।
संगीत कार्यक्रम का संचालन किरण अवस्थी ,जेसी आंचल पंजवानी ने की और अपने चटकीले अंदाज से सबका मन मोह लिया । कार्यक्रम के स्पेशल गेस्ट मीनाक्षी टुटेजा रही |
जेसीआई रायपुर वामा केपिटल की अध्यक्षा जेसी स्नेहा अग्रवाल ने बताया कि वृंदावन हाल श्रोता गण से भरा हुआ था और सभी लोग झूमने को मजबूर हो गए।
हर साल की तरह सभी गायकों का सम्मान भी किया गया । संस्था सचिव चंचल पलसानिया ने बताया कि ऐसे पारिवारिक संगीत माहौल में थोड़े देर में ही सारे तनाव भाग जाते हैं ।
कार्यक्रम में वामा के सदस्यों के अलावा काफी संगीत प्रेमीलोग उपस्थित होकर कार्यक्रम का लुफ्त उठाया ।
जेसीआई के फाउंडर राजेश अग्रवाल जी के मैलोडी सॉन्ग गाया -रुक जा ओ जानेवाली ,प्यार हुआ इकरार हुआ में सभी झूम उठे , अमिताभ दुबे ने पल पल दिल के पास तुम रहती हो, सोनू ने क्लासिकल सॉन्ग मौसे से इश्क किए जा, लीना वाढेर जी ने -ए दिल मुझे बता दे, रूपाली दुबे ने -लिखे जो खत तुझे ,नंदनी ने- तेरी आंखों के सिवा ,सुमन ने- कौन दिशा में लेके चला रे बटोहिया ,सुनीला ने -आजा सनम मधुर चांदनी में हम , ऐश्वर्या ने -एक राधा एक मीरा ,नंदनी ने- तेरी आंखों के सिवा दुनिया में रखा क्या है सभी ने एक से बढ़कर एक गानों से इस शाम को सुरमयी बना दिया।