सामाजिक संस्था यूनिटी फॉर सोशल जस्टिस के द्वारा आज दिनांक 16 मई को वृंदावन हॉल सिविल लाइन्स रायपुर में बुद्ध पूर्णिमा के सुअवसर पर भगवान बुद्ध व अंबेडकर पर आधारित पुस्तिका का विमोचन करेगी। भगवान तथागत गौतम बुद्ध के कारण पूरे दुनिया में हमारे देश भारत का नाम रोशन होता है और भारत को बुद्ध के धरती के रूप में लोग नमन करते है। भगवान बुद्ध के समता, न्याय, बंधुता व वैज्ञानिक चेतना पर आधारित विचार आज भी प्रासंगिक है जिस कारण उनके विचारों से आकर्षित हो कर बुद्ध के अनुयायी पूरे दुनिया में करोड़ों संख्या में है जो बुद्ध का मार्ग को अनुसरण अनुकरण करते है। चक्रवर्ती सम्राट अशोक के बाद बाबासाहेब आंबेडकर ने देश दुनिया में बुद्ध का विचारों व संदेश का प्रचार प्रसार किए इसलिए भगवान बुद्ध का संदेश एवं भारत रत्न डॉ भीम राव अंबेडकर के जीवन संघर्ष व अन्य महत्वपूर्ण जनकारी को संग्रहित कर इसको जन जन तक पंहुचाने के लिए सामाजिक संस्था यूनिटी फॉर सोशल जस्टिस के द्वारा आज वृंदावन हाल रायपुर में बुद्ध पूर्णिमा समारोह कार्यक्रम के अवसर विमोचन करेगी। इस के अतिरिक्त भगवान बुद्ध व बाबासाहेब अंबेडकर का पोर्टेट भी वितरित किया जाएगा एवं इस के पश्चात खीर वितरण होगा। कार्यक्रम में बुद्ध अंबेडकर के अनुयाई आईएएस आईपीएस डॉक्टर इंजीनियर न्यायाधीश आदि बुद्धिजीवी शामिल हो कर ” तथागत भगवान गौतम बुद्ध – एशिया महाद्वीप का प्रकाश” “( Tathagat Lord Gautam Buddh- Light of Aisa)” विषय पर देंगे व्याख्यान, इसकी जानकारी यूनिटी फॉर सोशल के अध्यक्ष एडवोकेट जन्मेजय सोना ने दी