टेक आ शिल्ल पिल्ल का हुआ विमोचन Sub head न्यूट्रिशिनिसिट शिल्पी गोयल की किताब बताएगी स्वास्थ के सूत्र

 

इस धरती पर मानव शरीर सबसे आधुनिकतम मशीन है, पर क्या हम अपने शरीर और उसके सबसे जटिल अंग मस्तिष्क लो लेकर जागरूक हैं !
रविवार की शाम लाभांडी स्थित होटल जे डब्ल्यू मैरीओट में सभी को एक स्वस्थ जीवन की ओर प्रेरित करने के उद्देश्य से लिखी गयी किताब “टेक अ शिल्ल पिल्ल’ का विमोचन हुआ।
इस अवसर पर पूर्व विधान सभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल,
पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, डायरेक्टर एन एच गोयल वर्ल्ड स्कूल कल्पना चौधरी,सी ए जी एस अग्रवाल(CA GS Agrawal)
ने विमोचन करते हुए किताब के कुछ पन्नो को पढ़कर सभी के सामने उद्द्घाटित किया।

किताब की लेखिका नूट्रिशनिस्ट शिल्पी गोयल ने इसे अपने प्रेरणास्रोत , अपने पिता रामकृष्ण अग्रवाल को समर्पित किया है, ये पुस्तक मानसिक शांति और शरीर पर उसके सकारात्मक प्रभाव पर प्रकाश डालती है, साथ ही शरीर जिन पांच तत्वों से बना है , उन्ही को हम कैसे सजगता के साथ अपने आहार के रूप में ला सकते हैं जैसे गूण विषयों को भी सरलता से समझाती है।

इस समारोह में शामिल हुए सभी अतिथियों को इस पुस्तक का पहला एडिशन भेंट किया गया।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *