हनुमान जन्मउत्सव पर सर्वधर्म संकटमोचन हनुमान मंदिर रेलवे स्टेशन परिसर में होगा विशाल आयोजन,10 हज़ार श्रद्धालु होंगे शामिल

 

सर्वधर्म संकट मोचन मंदिर समिति के संरक्षक कमलेश तिवारी,अध्यक्ष राजकुमार राठी एवं महामंत्री अजय साहू ने बताया कि समिति द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 16 अप्रैल को हनुमान जन्मउत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा जिसमें प्रातः भगवान का अभिषेक कर श्रृंगार किया जाएगा एवं दोपहर 12:30 बजे महाआरती की जाएगी तत्पश्चात 1 बजे से प्रसादी वितरण प्रारंभ होगा जिसमें छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री, सांसद, विधायक, पूर्व विधायक ,रायपुर महापौर,सभापति, व्यापारिक संगठनों के अध्यक्ष-पदाधिकारी सहित सभी राजनीतिक दल के नेता,कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक शामिल होंगे।

श्री राठी ने बताया कि कार्यक्रम में 8 से 10 हज़ार हनुमान भक्तों के लिए प्रसादी की व्यवस्था की गई है जिसमें रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्री भी हनुमान जी के दर्शन कर प्रसादी ग्रहण करेंगे। श्री राठी ने बताया कि मंदिर में आकर्षक साज-सज्जा के साथ लाइटिंग की विशेष व्यवस्था की गई है एवं रेलवे स्टेशन आने जाने वाले यात्रियों को परेशानी ना हो इसके लिए पार्किंग की विशेष व्यवस्था कर समिति बनाई गई है।श्री राठी ने बताया कि कार्यक्रम की विशालता को देखते हुए पुलिस एवं प्रशासन से विशेष सहयोग प्रदान करने की भी मांग की गई है।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *