इस अवसर पर अग्निशमन विभाग रायपुर द्वारा शहर के आम नागरिकों को विभिन्न प्रकार से जागरुक रहने संबंधित बेनर, पोस्टरों सहित अग्निशमन वाहनों के साथ एक रैली का आयोजन किया गया । आयोजन का उद्देश्य नागरिकों को अग्नि से सुरक्षित रहने एवं अग्नि दुर्घटना से निपटने हेतु अग्निशमन विभाग के संसाधनों का प्रदर्शन था।
रैली फायर स्टेशन टिकरापारा रायपुर से प्रारंभ होकर सिद्धार्थ चौक, कालीबाड़ी, महिला थाना चौक, मोती बाग चौक, शास्त्री चौक, नगर घड़ी चौक से होते हुए राजभवन आकाशवाणी चौक, ओ.सी.एम. चौक विभिन्न चौराहों से गुजरते हुए वापस फायर स्टेशन टिकरापारा पहुँचा। प्रातः समय 09:00 बजे संचालक अग्निशमन एवं आपात कालीन सेवाऐं छत्तीसगढ़ श्री मयंक श्रीवास्तव द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया गया इस अवसर पर एस.डी.आर.एफ. के जवानों एवं फायर कर्मियों द्वारा अग्निशमन वाहनों के साथ पैदल नगर भ्रमण किया गया। इस अवसर पर सीनियर स्टाफ आफिसर श्री एल.पी. वर्मा एवं संभागीय सेनानी रायपुर श्रीमती अनिमा एस. कुजुर, उप पुलिस अधीक्षक श्री परवेज कुरैशी, डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट होमगार्ड एवं फायर अधिकारी रायपुर श्री संजय मिश्रा, ए.एस.आई. श्री दीपक कौशिक, ए.एस.आई श्री अ साहू एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे