गुरू तेगबहादुर साहब की 400 वीं जयंती पर होंगे ढेरों कार्यक्रम, संदेश यात्रा होगा मुख्य आकर्षण

 

सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ द्वारा सिक्खों के नौवें श्री गुरु तेगबहादुर साहब जी की 400वीं जयंती को समर्पित शताब्दी वर्ष मनाया जायेगा , जिसमें संदेश यात्रा 9 अप्रैल से 19 अप्रैल तक प्रदेश के अनेक जिलों में भ्रमण कर गुरुजी की जीवनी संदेश, विचार, त्याग, बलिदान के लिटरेचर जिसमें उन्हें हिन्द की चादर की उपाधी क्यों और कैसे मिली का उल्लेख भी है।

संदेश यात्रा की पूर्व संध्या विशाल नगर कीर्तन गुरुद्वारा स्टेशन रोड रायपुर से 03:00 बजे निकलेगा जिसमें महिलायें सफेद सूट, केसरिया दुपट्टा एवं पुरुष सफेद ड्रेस एवं केसरिया पगड़ी के ड्रेस कोड में रहेंगे।

तेलघानी नाका, अग्रसेन चौक, आमापारा, राजकुमार कॉलेज, आमानाका होकर टाटीबंध गुरुद्वारे में पहुंचेगा।

दूसरे दिन टाटीबंध से संदेश यात्रा सुबह 08:00 बजे खालसाई शान से भिलाई, दुर्ग, राजनांदगांव, तूमडीयोड़ होक़र डोंगरगढ़ तक जायेगी।

 

संदेश यात्रा में गुरुग्रंथ साहब की हजुरी में गुरु तेगबहादुर साहब जी की निशानियों का दर्शन समूह संगत को करवायें जायेंगे जो संदेश यात्रा का प्रमुख आकर्षण होगा, जो खालसाई धान एवं पांच प्यारों की अगुवाई में निकलेगा, संदेश यात्रा का विश्राम 9 अप्रैल को टाटीबंध ,10 को डोंगरगढ़, 11 को कवर्धा, 12 को बिलासपुर, 13 कोरया, 14 को मनेन्द्रगढ़, 15 को अम्बिकापुर, 16 को रायगढ़, 17 को खरियार रोड, 18 को धमतरी में विश्राम करेगी, 19 को रायपुर में समापन होगा, 23 एवं 24 अप्रैल को साइंस कॉलेज के मैदान में कीर्तन समागम के साथ-साथ 400 बच्चों द्वारा सामूहिक शब्दकीर्तन एवं 400/ परिवारों द्वारा सहजपाठ का समापन तथा 24 को रात्रि 10 बजे से सुबह 04:40 बजे 400 मिनट रन सवाई कीर्तन समागम होगा।

 

छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह छाबड़ा एवं सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ के संयोजक, सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ के संयोजक एवं गुरुद्वारा स्टेशन रोड के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह छाबड़ा, स्टेशन रोड गुरुद्वारा के अध्यक्ष निरंजन सिंह खनूजा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि मुख्य कार्यक्रम 23 एवं 24 अप्रैल को साइंस कॉलेज के मैदान में होगा जिसमें मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, राज्यपाल महोदया सुश्री अनुसूईया उइके ,विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत व सभी केबीनेट मंत्रीगण, विधायक, नेता प्रतिपक्ष सहित वरिष्ट नेताओं को आमंत्रित किया है।

दो दिनों के कीर्तन समागम के साथ कथावाचन तथा 400 परिवारों द्वारा सहजपाठ की समाप्ति 400 बच्चों द्वारा सामूहिक कीर्तन किया जायेगा जो आर्कषण का केन्द्र रहेगा 24 की रात 10:00 बजे से सुबह 04:40 तक लगातार 400 मिनट का रेनसवाई होगा। कार्यक्रम स्थल पर चाय, नाश्ता व लंगर की व्यवस्था भी की गई है।सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ द्वारा सिक्खों के नौवें श्री गुरु तेगबहादुर साहब जी की 400वीं जयंती को समर्पित शताब्दी वर्ष मनाया जायेगा , जिसमें संदेश यात्रा 9 अप्रैल से 19 अप्रैल तक प्रदेश के अनेक जिलों में भ्रमण कर गुरुजी की जीवनी संदेश, विचार, त्याग, बलिदान के लिटरेचर जिसमें उन्हें हिन्द की चादर की उपाधी क्यों और कैसे मिली का उल्लेख भी है।
संदेश यात्रा की पूर्व संध्या विशाल नगर कीर्तन गुरुद्वारा स्टेशन रोड रायपुर से 03:00 बजे निकलेगा जिसमें महिलायें सफेद सूट, केसरिया दुपट्टा एवं पुरुष सफेद ड्रेस एवं केसरिया पगड़ी के ड्रेस कोड में रहेंगे।
तेलघानी नाका, अग्रसेन चौक, आमापारा, राजकुमार कॉलेज, आमानाका होकर टाटीबंध गुरुद्वारे में पहुंचेगा।
दूसरे दिन टाटीबंध से संदेश यात्रा सुबह 08:00 बजे खालसाई शान से भिलाई, दुर्ग, राजनांदगांव, तूमडीयोड़ होक़र डोंगरगढ़ तक जायेगी।

संदेश यात्रा में गुरुग्रंथ साहब की हजुरी में गुरु तेगबहादुर साहब जी की निशानियों का दर्शन समूह संगत को करवायें जायेंगे जो संदेश यात्रा का प्रमुख आकर्षण होगा, जो खालसाई धान एवं पांच प्यारों की अगुवाई में निकलेगा, संदेश यात्रा का विश्राम 9 अप्रैल को टाटीबंध ,10 को डोंगरगढ़, 11 को कवर्धा, 12 को बिलासपुर, 13 कोरया, 14 को मनेन्द्रगढ़, 15 को अम्बिकापुर, 16 को रायगढ़, 17 को खरियार रोड, 18 को धमतरी में विश्राम करेगी, 19 को रायपुर में समापन होगा, 23 एवं 24 अप्रैल को साइंस कॉलेज के मैदान में कीर्तन समागम के साथ-साथ 400 बच्चों द्वारा सामूहिक शब्दकीर्तन एवं 400/ परिवारों द्वारा सहजपाठ का समापन तथा 24 को रात्रि 10 बजे से सुबह 04:40 बजे 400 मिनट रन सवाई कीर्तन समागम होगा।

छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह छाबड़ा एवं सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ के संयोजक, सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ के संयोजक एवं गुरुद्वारा स्टेशन रोड के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह छाबड़ा, स्टेशन रोड गुरुद्वारा के अध्यक्ष निरंजन सिंह खनूजा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि मुख्य कार्यक्रम 23 एवं 24 अप्रैल को साइंस कॉलेज के मैदान में होगा जिसमें मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, राज्यपाल महोदया सुश्री अनुसूईया उइके ,विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत व सभी केबीनेट मंत्रीगण, विधायक, नेता प्रतिपक्ष सहित वरिष्ट नेताओं को आमंत्रित किया है।
दो दिनों के कीर्तन समागम के साथ कथावाचन तथा 400 परिवारों द्वारा सहजपाठ की समाप्ति 400 बच्चों द्वारा सामूहिक कीर्तन किया जायेगा जो आर्कषण का केन्द्र रहेगा 24 की रात 10:00 बजे से सुबह 04:40 तक लगातार 400 मिनट का रेनसवाई होगा। कार्यक्रम स्थल पर चाय, नाश्ता व लंगर की व्यवस्था भी की गई है।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *